Actor Rio Kapadia passed away : चक दे इंडिया फेम एक्टर रियो कपाड़िया का निधन

ADVERTISEMENT

Actor Rio Kapadia passed away : चक दे इंडिया फेम एक्टर रियो कपाड़िया का निधन
Actor Rio Kapadia passed away Dil Chahata Hai Chak De India fame
social share
google news

Actor Rio Kapadia passed away : दिल चाहता है, चक दे ​​इंडिया, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों से चर्चा में आए फेमस एक्टर रियो कपाड़िया का निधन (Actor Rio Kapadia Death) हो गया है. स्माइली फेस के साथ दमदार एक्टिंग के लिए इनके फैंस इस खबर से दुखी हैं. रियो कपाड़िया को 'चक दे इंडिया! फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोगों ने काफी सराहा था.  'हैप्पी न्यू ईयर' और 'मर्दानी' समेत कई चर्चित फिल्मों में रियो कपाड़िया काम कर चुके हैं. इनका 13 सितंबर को निधन हो गया. उनके दोस्त फैसल मलिक ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है. रियो कपाड़िया का 66 साल की उम्र में मौत हुई. इनके परिवार में पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर हैं. 

Actor Rio Kapadia passed away 

15 सितंबर यानी कल गोरेगांव में होगा अंतिम संस्कार 

Actor Rio Kapadia Death : दिग्गज अभिनेता रियो कपाड़िया की मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके परिवार से जुड़े दोस्तों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को गोरेगांव के शिवधाम शमशान भूमि में होगा. एक्टर रियो कपाड़िया के परिवार (Rio Kapadia Family) में उनकी पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर हैं. 

रियो कपाड़िया की फिल्मोग्राफी

 

ADVERTISEMENT

RIO KAPADIA FILMOGRAPHY : रियो 'खुदा हाफिज', 'द बिग बुल', 'एजेंट विनोद' और अन्य सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें हाल ही में 'मेड इन हेवन 2' के एक एपिसोड में देखा गया था। फिल्मों के अलावा, अभिनेता टेलीविजन पर भी एक प्रमुख चेहरा थे जहां उन्होंने 'सपने सुहाने लड़कपन के' और सिद्धार्थ तिवारी की 'महाभारत' जैसे शो में अभिनय किया। गांधारी के पिता, गांधार के राजा सुबाला की भूमिका निभाई।

Rio Kapadia dies at 66

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜