एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस त्रिपाठी का 98 साल की उम्र में निधन
actor Pankaj Tripathi father Banaras Tripathi Died : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस त्रिपाठी का निधन.
ADVERTISEMENT
Bollywood actor Pankaj Tripathi's father passed away : बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस त्रिपाठी ( Banaras Tripathi) का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी के पिताजी ने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. इस खबर के बारे में एक्टर के मैनेजर ने पुष्टि की है. मैनेजर ने कहा है कि जल्द ही एक बयान साझा करेंगे. पंकज त्रिपाठी और उनके परिवार की तरफ से कहा गया है कि उनका अंतिम संस्कार करीबी परिवार के बीच किया जाएगा. पंकज त्रिपाठी इस समय गोपालगंज स्थित अपने गांव जा रहे हैं.
Pankaj Tripathi's father Death : बता दें कि हाल में पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG-2 काफी चर्चा में है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की चर्चा खूब हो रही है. इससे पहले अपने हुनर से पंकज त्रिपाठी पूरे बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. लेकेिन इसके साथ ही वो अपने गांव में आने-जाने और एक साधारण जिंदगी गुजारने के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. हर फिल्म से पहले ये अपने गांव एक बार जरूर जाते हैं. वहां खेतों में काम करना. गांव के तरीके से भोजन बनाकर सुर्खियों में रहते हैं. अब उनके लिए ये बेहद दुखद खबर आई है. पंकज त्रिपाठी की मां का नाम हेमवंती त्रिपाठी हैं. चार भाई बहनों में पंकज सबसे छोटे हैं.
ADVERTISEMENT