तेलंगाना में सिलसिलेवार हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, 11 लोगों को मौत के घाट उतारा था

ADVERTISEMENT

तेलंगाना में सिलसिलेवार हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, 11 लोगों को मौत के घाट उतारा था
Telengana Serial Killer Arrested
social share
google news

Telengana Serial Killer Arrested : तेलंगाना के नागरकुरनुल जिले में पुलिस ने एक ऐसे ‘सीरियल किलर’ को मंगलवार को गिरफ्तार किया जो तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में 11 लोगों की हत्या में कथित रूप से शामिल था।

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से करीब 130 किलोमीटर दूर नागरकुरनुल के निवासी रामती सत्यनारायण (47) ने 11 आम लोगों को उनके लिए छिपे हुए खजाने को सामने लाने का वादा कर उनकी नृशंस हत्या कर दी।

पीटीआई के मुताबिक, उसके अपराध का तरीका था कि वह लोगों को झांसा देता था कि पूजा कर वह उनके लिए खजाना सामने ले आएगा और लोग उसके झांसे में आ जाते थे।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक रामती उस व्यक्ति से पैसे ले लेता था या जमीन अपने नाम करवा लेता था। फिर सुनसान स्थानों पर ले जाकर हत्या कर देता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी 2020 से इस तरह के अपराध को अंजाम देता रहा है तथा वह पुलिस से बचने में कामयाब हो जाता था।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, ‘‘अबतक आरोपी ने महिलाओं समेत 11 लोगों की जान ली है। फिलहाल दोनों ही तेलुगु राज्यों (तेलंगाना और आंध्रप्रदेश) एवं कर्नाटक में आठ मामलों में उसकी संलिप्तता की पहचान कर ली गयी है।’’

ADVERTISEMENT

पुलिस ने तब जांच शुरू की थी जब एक महिला ने 26 नवंबर को शिकायत की थी कि उसके पति हैदराबाद के लंगर हाउस में घर से सत्यनारायण से मिलने नागरकुरनूल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पांच दिनों बाद भी वह नहीं लौटे।

पुलिस में जाने से पहले जब महिला और उसके परिवार के सदस्य अपने पति के बारे में जानने के लिए आरोपी से मिले तब उसने किसी भी सवाल का कोई सही जवाब नहीं दिया।

नागरकुरनूल में जांच करने वाले एक पुलिस उपनिरीक्षक ने आरोपी सत्यनारायण का आचरण संदिग्ध पाया था।

पुलिस ने बताया कि नागरकुरनूल में संपत्ति के धंधे में लगा यह आरोपी जड़ी -बूटी का भी काम करता था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜