एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाने वाले आरोपी अरेस्ट

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाने वाले आरोपी अरेस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृष्ण परेरा
social share
google news

Mumbai Crime News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृष्ण परेरा को दुबई में नकली ड्रग केस में फंसाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई के फोर्ट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. बताया जा रहा है कि यह चार्जशीट 1500 पेज की है. बता दें, यूएई पुलिस ने 1 अप्रैल को क्रिसोन परेरा को ड्रग के आरोप में शारजाह एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनके परिवार ने एक्ट्रेस से छुटकारा पाने की पूरी कोशिश की. भारतीय एजेंसियों ने उन्हें जेल से रिहा किया था.

जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृष्ण परेरा को ड्रग्स मामले में फंसाने के इरादे से शारजाह भेजा गया था. जहां पुलिस ने उसे नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जांच के दौरान, जांच दल ने पाया कि आरोपियों ने कृष्ण और रोड्रिग्स को ड्रग मामलों में फंसाया था। इस तथ्य को हमने चार्जशीट में कोर्ट के सामने रखा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृष्ण परेरा

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे एंथनी पॉल और राजेश बभोटे हैं, जो सिंधुदुर्ग के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच ने पॉल को मुख्य आरोपी बनाया है और कहा है कि वह अब तक 5 लोगों को ऐसे फर्जी मामलों में फंसा चुका है.

ADVERTISEMENT

कुत्ते की लड़ाई का बदला लेने के इरादे से अभिनेत्री को एंथोनी पॉल ने फंसाया था। कृष्ण परेरा ने 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनके ड्रग्स के साथ पकड़े जाने की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन को दुबई में ड्रग मामले में फंसाने वाले दोनों आरोपियों एंथोनी पॉल और राजेश दामोदर बोबाटे उर्फ रवि के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मुंबई की एक अदालत में 1514 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को ड्रग तस्करी में फंसाकर उनसे रंगदारी वसूलता था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜