दीपावली के बाद हादसा, मासूम की जलकर मौत !
accident after diwali Innocent death by burning! दिल्ली में शुक्रवार के दिन आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। पहले दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई जब कि दूसरी बुराडी इलाके में
ADVERTISEMENT
DELHI FIRE INCIDENTS : दिल्ली में शुक्रवार के दिन आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। पहले दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गैस रीफिलिंग की दुकान में सिलेंडर में हुए विस्फोट से आग लगी तो वहीं इसके बाद इसके बुराड़ी के तोमर कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लग गई। इस घटना में एक मासूम की जलकर मौत हो गई है।
दो घटनाएं आई सामने
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 9 बजे फोन पर ये सूचना मिली कि तोमर कॉलोनी के E ब्लॉक में गली नंबर 31 के मकान नंबर 136 में आग लग गई है। सूचना पाकर तत्काल तीन दमकल मौके पर भेजे गए। पुलिस के मुताबिक आग एक मकान की पहली मंजिल पर लगी थी। तोमर कॉलोनी के एक मकान में आग लगने की घटना में एक लड़के की जलकर मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम पुनीत बताया जा रहा है। पुनीत के पिता का नाम राजेश है, पुनीत की उम्र 12 साल बताई जा रही है। इससे पहले दिल्ली के ही जाफराबाद में गैस सिलेंडर रीफिलिंग की एक दुकान में तेज विस्फोट हो गया। सिलेंडर विस्फोट के साथ दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के पांच कर्मचारी भी आग में झुलसकर जख्मी हो गए। जख्मी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।
ADVERTISEMENT