दिल्ली में ED की ताबड़तोड़ छापामारी, अरविंद केजरीवाल समेत AAP के कई नेताओं के ठिकानों पर रेड
ED Raid Senior Leaders: आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
ADVERTISEMENT
ED Raid : देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इस समय दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता समेत करीब 12 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी चल रही है। ये छापामारी मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की जा रही है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में छापामारी
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। सूत्रों का ये भी कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी करीब एक ही साथ 12 ठिकानों पर हो रही है। हालांकि ये बात अभी साफ नहीं है कि मनी लॉन्ड्रिंग का ये कौन सा केस है।
एक साथ 12 ठिकानों पर रेड
आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों की छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य नेताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है।
ADVERTISEMENT