छेड़छाड़ का अंजाम मौत! 22 वर्षीय युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या
a youth was killed by academy official in gurugram .police is searching him.
ADVERTISEMENT
गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
एक शख्स ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस लड़के को वो पीट रहा है , वो मर जाएगा और उसकी जान आफत में आ जाएगी. लेकिन ये सच है. मामला है गुरुग्राम का, जहां 22 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटा गया, जिससे उसकी बाद में मौत हो गई. ये वारदात सेक्टर 37-C की हैरिटेज बैडमिंटन अकैडमी के पास हुई.
ये है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
पीड़ित लड़की हेरिटेज बैडमिंटन अकैडमी की मेंबर है. रोजाना की तरह सोमवार को अपने घर जा रही थी. रास्ते में कुछ शरारती तत्व शराब पी रहे थे. उन्होंने लड़की को देख कमेंट करने लगे. इसके बाद परेशान भी करने लगे.
तो क्या अनुज छेड़छाड़ में शामिल था... ?
ADVERTISEMENT
लड़की डर गई और भागने लगी फिर बदमाश बाइक से उसका पीछे करने लगे. पीड़िता किसी तरह भाग कर पड़ोस के घर मे पनाह ली अपनी जान बचाई .इस बीच उसने अपने पिता को फोन किया और आपबीती बताई... उसके पिता ने अकैडमी के संचालक को फोन कर सारी बातें बताई.
ADVERTISEMENT
पुलिस की मानें तो अकैडमी के मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित नाबालिग को मौके पर पहुंच कर बचा तो लिया लेकिन वहां से थोड़ी दूरी पर मौजूद खड़े कुछ युवकों को शक की बिनाह पर गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद बंधक बना कर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. और इसी मारपीट के चलते अनुज की मौत हो गयी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गए
तो फिर दोषी कौन?
एक तो उसने लड़की की मदद की, आरोपियों की धुनाई की, लेकिन उल्टा वो फंस गया. वहीं इस वारदात में क्राइम यूनिट सेक्टर 10 ने वारदात में शामिल एक हत्यारोपी बिंदा प्रशाद को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. एसीपी क्राइम की माने तो क्राइम ब्रांच वारदात में शामिल अकेडमी मैनेजर मंजीत की तलाश में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिशों में लगी है. मृतक युवक अनुज यूपी के जौनपुर का रहने वाला था और दो दिन पहले ही काम की तलाश में आया था . गुरुग्राम पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT