गुरुग्राम में साइको क्रिमिनल ने किया 8 साल के लड़के पर जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम में साइको क्रिमिनल ने किया 8 साल के लड़के पर जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल
गुरुग्राम में एक साइको क्रिमिनल ने एक 8 साल के मासूम बच्चे पर किया जानलेवा हमला
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram Crime: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक साइको क्रिमिनल का अटैक हुआ है। और वो भी एक बच्चे पर। और जब उस बच्चे की मां बचाने के लिए आगे बढ़ी तो हमलावर ने उन्हें भी निशाना बना लिया। हैरत की बात ये है कि इस हमले की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। हमला करने वाला वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग भी गया। 

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इसी बीच गुरुग्राम पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को हिदायत दी है  कि कहीं भी साइको क्रिमिनल नज़र आता है तो उसके बारे में पुलिस को 112 नंबर पर इत्तेला दें। 

ADVERTISEMENT

8 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला

इस खौफनाक वारदात में साइको क्रिमिनल का निशाना बना है एक 8 साल का मासूम बच्चा। पुलिस के मुताबिक ये साइको क्रिमिनल करीब 25 साल का दरम्यानी कद काठी वाला है और अक्सर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करता है। 

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सीसीटीवी की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का हाथ में चाकू लेकर एक बच्चे के पीछे आता है। देखने से पता चलता है कि वो छोटा बच्चा पीठ पर बस्ता टांगकर आ रहा है तभी वो साइको क्रिमिनल उस बच्चे की गरदन पर अपने हाथ में पकड़े हुए धारदार हथियार से हमला कर देता है। उस पर दनादन कई वार करता है। इसी बीच उस बच्चे की मां अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आती है तो हमलावर उन पर भी हमला कर देता है। और हमला करते ही वो वहां से भाग खड़ा होता है। 

ADVERTISEMENT

फरार साइको क्रिमिनल

पुलिस का खुलासा है कि इस फरार साइको क्रिमिनल का नाम विल्सन मिन्ज है जो मूल रूप से झारखंड का रहने वाला बताया जाता है। जबकि गुरुग्राम में सहरौल के इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक बिल्सन मिन्ज मानसिक तौर पर बीमार है और वो किसी पर भी जानलेवा हमला कर सकता है। 

ADVERTISEMENT

हमले के बाद गुरुग्राम में दहशत

इस वारदात के सामने आने के बाद गुरुग्राम के इलाके में जबरदस्त दहशत फैल गई है। पुलिस के मुताबिक साइको के इस हमले में बच्चे और उसकी मां को ज्यादा गहरी चोट तो नहीं आई है लेकिन दोनों ही सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस उस हमलावर को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜