महाराष्ट्र के डोंबिवली इलाके में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, लॉज में चल रहा था गोरखधंधा,
a sex racket was running in dombiwali area of maharashtra.police arreted 6 persons.
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र के डोंबिवली में पुलिस ने एक धार्मिक स्थल के पास लॉज में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है .. यह कार्रवाई पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल ने की है, पुलिस ने मौके से चार युवतियो को छुड़ाया . जबकि लॉज के मैनेजर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है...
लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट
पुलिस के मुताबिक, डोंबिवली के पूर्व में सांगर्ली चौक पर बालाजी दर्शन भवन है. इसी इमारत में होटल साईराज उर्फ विराज में लॉजिंग और बोर्डिंग है. पुलिस को लॉज में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सोमवार की रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल ने लॉज में छापा मारा. जहां चार युवतियां देह व्यापार करती मिली... यह गोरखधंधा प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के आसपास चल रहा था. पुलिस के मुताबिक साईराज उर्फ विराज लॉजिंग बोर्डिंग में कई दिनों से देह व्यापार किया जा रहा था...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने भेजा फर्जी ग्राहक, फिर मारी रेड
पुलिस ने पहले फर्जी ग्राहक लॉज में भेज कर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने चार युवतियों को रिहा कर महिला सुधार केंद्र भेजा. तिलकनगर थाने में लॉज के मैनेजर, एक कैशियर, दो वेटर और एक युवा सप्लायर समेत दो दलालों के खिलाफ अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम, 1956 की धारा 376 (2), 370 (3), 34 के तहत मामला दर्ज किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT