स्कैच की मदद से पकड़ा गया रेप का आरोपी, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

ADVERTISEMENT

स्कैच की मदद से पकड़ा गया रेप का आरोपी, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट
आरोपी स्कैच की बदौलत पकड़ा गया
social share
google news

Delhi Rape Case: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रेप के एक आरोपी को स्कैच की मदद से पकड़ लिया गया। दरअसल, पीड़िता ने उसके हुलिए के बारे में पुलिस को बताया था। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को अरेस्ट किया। आरोपी ने 23 साल की साउथ कैम्पस की MSc की छात्रा के साथ रेप किया था।

पुलिस के मुताबिक, 7 जुलाई को देर शाम पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में बैठी हुई थी। उस दौरान बाइक सवार आरोपी की नज़र कार पर पड़ती है। आरोपी अपने मोबाइल से कार के साइड मिरर में दिख रहे पीड़िता और उसके बॉयफ्रेंड की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लेता है और छिपकर फोटो भी क्लिक करता है। कुछ देर बाद पीड़िता का बॉयफ्रेंड अपनी कार को लेकर निकलता है और आरोपी अपनी बाइक से कार का पीछा करता है। इसके बाद उसका बॉयफ्रेंड कार से लड़की को अपार्टमेंट के बाहर ड्राप कर निकल जाता है।

आरोपी अपनी बाइक से अपार्टमेंट के बाहर रहता है और मौका पाकर अपार्टमेंट में लड़की का पीछा कर उसके पीछे पहुंच जाता है। आरोप है कि सीढ़ियों में लड़की को अकेला पाकर खुद को पुलिस का स्टाफ बताकर धमकाता है और मोबाइल में रिकॉर्ड की गई पीड़िता के साथ बॉयफ्रेंड की वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है। इसके बाद लड़की के साथ वहीं सीढ़ियों पर रेप की वारदात को अंजाम देता है।

ADVERTISEMENT

पीड़िता लड़की इस वारदात के बाद सहम जाती है और आरोपी मौका पाकर फरार हो जाता है। पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर पूरी बात बताती है। बाद में पीड़िता का परिवार और बॉयफ्रेंड प्रशांत विहार थाने जाते हैं। पुलिस ने पीड़िता के बयां पर IPC की धारा 376, 354D के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने पीड़िता की मदद से आरोपी का स्कैच भी तैयार करवाया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि सोलंकी (33) के तौर पर हुई है। वो सुल्तानपुरी का रहने वाला है।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜