75 लड़कियों को धाेखे में रख की शादी, फिर धकेला जिस्म फरोशी के धंधे में....200 लड़कियों की तस्करी करने वाला सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड
MP के इंदौर (Indore) में Sex racket का हुआ भंडाफोड़, एक सख्स ने 200 बांग्लादेशी 200 लड़कियों को देह व्यापार में धकेला, 75 से धोखे से शादी की, पढ़े crime news in Hindi, crime news today on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
तस्करी की एक अनोखी वारदात जिसमें एक शख़्स ने क़रीब 75 शादियां की. जी हां, अगर आप मज़ाक़िया अंदाज के हो तो शायद सोच रहे होंगे हम से एक नहीं संभल रही 75 कैसे की होगी ?
तो आपको बता दें कि 75 शादियां करने वाला जालसाज़ शख़्स एक कुख्यात तस्कर है, जो पहले लड़कियों से शादी करता फिर उनकी तस्करी उनका देह व्यापार करता.
वारदात का खुलासा 11 महीने पहले इंदौर पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई से होता है. जिसके तहत इंदौर पुलिस शहर के लसूड़िया और विजय नगर में ऑपरेशन चलाकर तस्करी द्वारा लाई गई 21 लड़कियों को छुड़ाती है. आरोपी लड़कियों को बांग्लादेश और भारत के पोरस बॉर्डर पर नाले के रास्ते लाते थे. कार्रवाई में तस्करी के आरोपी सागर, आफ़रीन, आमरीन को भी हिरासत में लिया गया. मगर इन सब के बीच तस्करी का मास्टरमाइंड मुनीर फ़रार हो गया था.
ADVERTISEMENT
इसके बाद मुनीर पर इंदौर पुलिस ने 10 हज़ार रुपए का इनाम रखा था. लंबी तफ़तीश के बाद 30 सितंबर को शातिर मुनीर को गुजरात के सूरत से गिरफ़्त में आया. मुनीर से पुलिस पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
मुनीर बांग्लादेश के जसोर ज़िले का रहने वाला था. मुनीर उर्फ़ मुनीरूल अब तक 200 से ज़्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल चूका है. हर महीने वो क़रीब 55 से ज़्यादा लड़कियों को लाता था. धंधे में लाई गई ज़्यादातर लड़कियों से वो पहले बांग्लादेश जाकर शादी करता और भारत में लाकर उनसे व्यापार करवाता.
ADVERTISEMENT
इंदौर पुलिस का कहना है कि मुनीर के पीछे बड़ा सेक्स रैकेट है. जो पहले लड़कियों को कोलकाता लाता है, फिर मुंबई में ट्रेनिंग करवाता है. और फिर डिमांड के हिसाब से लड़कियों को देश के दूसरे शहरों में सप्लाई करता है.
ADVERTISEMENT
बहरहाल, इंदौर पुलिस मानना है कि केस में और कई इस पर खुलासे हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT