दिल्ली पुलिस नहीं है 'दिल की पुलिस' रेप के मामले को सेटल कराती नजर आई दिल्ली पुलिस, वीडियो हुआ वायरल,

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस नहीं है 'दिल की पुलिस'रेप के मामले को सेटल कराती नजर आई दिल्ली पुलिस,वीडियो हुआ वा...
social share
google news

दिल्ली में किस तरह से पुलिस रेप के मामले को सेटल करा रही है और इसकी आड़ में पीड़ित पक्ष के लोग कैसे रिश्वत की मांग कर रहे है. ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.. ... एक मामले को सेटल करने के नाम पर 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई.. बात 35 लाख में सेटल हुई. दो लाख रुपए एडवांस के तौर पर दे भी दिए गए .. लेकिन जैसे ही मामले सोशल मीडिया में वायरल हुआ, वैसे ही कार्रवाई हो गई ... इस बात की जानकारी जैसे ही सीनियर अधिकारियों को लगी उन्होंने महेंद्रा पार्क थाने की एसआई रचना को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल इलाके की महिला ने एक डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। थाने में मामला सेटल करने के नाम पर डॉक्टर से 50 लाख की डिमांड की गई। बात 35 में तय होने के बाद दो लाख रुपये दे भी दिए गए। अगले दिन बाकी पेमेंट के समय डॉक्टर ने वसूली कांड की वीडियो बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि डॉक्टर के खिलाफ ही दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल किया तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। डॉक्टर की शिकायत पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर वसूली का मामला दर्ज किया गया।

ADVERTISEMENT

पहले 2 लाख दिए, 35 लाख में हुई डील, फिर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल

दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहती है। वहीं पीड़ित डॉक्टर शशिकांत प्रकाश विकासपुरी इलाके में रहते हैं। शशिकांत ने बताया कि 26 जुलाई को उनके घर तीन पुलिसकर्मी पहुंचे और उनको जांच के नाम पर महेंद्रा पार्क थाने ले आए। थाने पहुंचने पर पता चला कि एक लड़की ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शशिकांत के मुताबिक वह लड़की को नहीं जानते थे। थाने पहुंचने पर कुछ देर उनसे एसएचओ ने पूछताछ की। बाद में उनको आईओ एसआई रचन के पास भेजा दिया गया। रचना के पास पहले से आरोप लगाने वाली महिला व उसके दो साथी बैठे हुए थे। बातचीत के दौरान 50 लाख की डिमांड की गई। बातचीत के बाद मामला 35 लाख में सेटल हो गया। एसआई ने कहा कि यदि आपकी बातचीत हो जाती है तो उसको कोई दिक्कत नहीं है।

ADVERTISEMENT

2 लाख आन लाइन पैमेंट

ADVERTISEMENT

पीड़ित शशिकांत ने आरोपी महिला के कहने पर एक जानकार के खाते में ऑन लाइन दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस वजह से उस दिन यानी 26 जुलाई को पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज नहीं किया.. उस वक्त सब इंस्पेक्टर रचना ने पीड़ित को जाने दिया और अगले दिन रुपए लाने की बात कही ..अगले दिन पांच बजे 27 जुलाई को बाकी रकम देने की बात की गई। अगले दिन शशिकांत अपने जानकार वकील सुमित को लेकर थाने पहुंचे।

पैसे नहीं मिले तो मामला दर्ज

वहां उन्होंने रुपये न होने की बात की। इस दौरान महिला एसआई ने महिला से बातचीत करने की बात की। शशिकांत के साथ आए हाईकोर्ट में वकालत कर रहे वकील सुमित कुमार चौहान ने पूरे लेन-देन की बात की वीडियो बना ली। उसमें एसआई की भूमिका भी संदिग्ध थी। आरोप है कि शशिकांत ने वीडियो के साथ मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व एसएचओ से की। ब्लैममेलिंग के आरोप भी लगाए। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। 

जब डाक्टर के खिलाफ ही मामला दर्ज हुआ

अगले दिन यानी 27 जुलाई को ही शशिकांत के खिलाफ दुष्कर्म, समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो, कुल 22 मिनट की वीडियो में सच

इसके साथ ही शशिकांत ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर 28 जुलाई को शेयर कर दी। पुलिस अधिकारियों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। फौरन मामले में जांच के आदेश देकर महिला के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज कर लिया गया। एसआई रचना की भूमिका को भी संदिग्ध मानकर पहले विभागीय जांच के आदेश दिए गए। बाद में बुधवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया।

डीसीपी का बयान

इलाके की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला एसआई को सस्पेंड कर दिया गया, विभागीय जांच चल रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜