झारखंड में जज की मौत बनी पहेली, हादसा या हत्या?

ADVERTISEMENT

झारखंड में जज की मौत बनी पहेली, हादसा या हत्या?
social share
google news

साजिश या दुर्घटना, कौन है इसके पीछे, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

झारखंड के धनबाद में एडिशनल जिला जज की हादसे में मौत पर विवाद गहराता जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे ऑटो से टक्कर के बाद धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद ने दम तोड़ दिया. हालांकि परिवार का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की है.

उधर, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि न्यायाधीश उत्तम आनंद सड़क के बाईं ओर जॉगिंग करते हुए आगे बढ़े जा रहे हैं. ठीक उसी वक्त उनके पीछे एक ऑटो आता है, जिसके ड्राइवर सीट पर दो लोग बैठे नजर आ रहे हैं. ऑटो अचानक सड़क पर हल्की बाईं ओर मुड़ता है, और सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे न्यायाधीश की ओर बढ़ता है और उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार कर सीधे सड़क पा आगे बढ़ जाता है. इस टक्कर के बाद जज उत्तम आनंद सड़क के किनारे उछल कर कुछ दूर जा गिरते हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜