बिहार में अपराध बेलगाम ! अब ज्वैलर्स की गोली मार कर हत्या की
a businessman murdered in patna.
ADVERTISEMENT
बिहार में क्राइम out of control
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पटना से सामने आया है, जहां मंगलवार की रात बिहटा थाने इलाके में सब्जी बाजार मंडी में ज्वैलर्स की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मां विंध्यवासिनी ज्वेलरी की दुकान में तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही दुकान के मालिक मंटू कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना में दुकान का एक कर्मी नीरज कुमार भी घटना में घायल हो गया है। इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने घटना का विरोध करना चाहा लेकिन अपराधियों ने उनके ऊपर भी पिस्टल तान दी जिससे वे लोग डर गए और अपने दुकान के अंदर छिप गए।
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
बिहार में अपराध बेलगाम !
पुलिस के मुताबिक, मंटू कुमार जब अपनी दुकान बंद कर रहे थे तभी तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाश पहले दुकान पर पहुंचे और बाहर बैठे कर्मी नीरज कुमार को बंदूक की बट मारी जिससे वो जख्मी हो गया। इसके बाद अपराधी दुकान में घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम देने लगे। जैसे ही मंटू कुमार ने इसका विरोध किया उसी समय अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। मंटू कुमार को सिर और छाती में गोली लगी। इसके बाद अपराधियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
अपराधी फरार, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
ADVERTISEMENT
सूचना मिलने के बाद बिहटा, मनेर, बिक्रम, नौबतपुर, नेउरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी में शुरू कर दी गई है। घटना के बाद बाजार में व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौका ए वारदात पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी संतोष कुमार ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि बाजार में कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद राजनीति शुरू
बीजेपी ने उठाए सवाल
वहीं, दूसरी ओर हत्या के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने ट्वीट कर सरकार पर तमाम सवाल खड़े किए है। उन्होंने लिखा, ''एक तरफ जहां बिहटा में आईआईटी, एनडीआरएफ, ईएसआईसी अस्पताल, एनआईटी सहित कई उद्योग और संस्थाएं खुल चुकी हैं, दूसरी तरफ रोजाना हत्या और लूट जैसी घटनाओं से चिंता बढ़ती जा रही है। बिहार के डीजीपी और पटना डीआईजी और एसएसपी को इस तरह की घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।''
ADVERTISEMENT