थाने में बच्चा पैदा हुआ ! पीड़िता को प्रसव पीड़ा होने पर थाने में कराई गई डिलीवरी, गर्भवती नाबालिग युवती एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी थाने,
a baby was born in police station . lady alleged that she was raped. police registered case.
ADVERTISEMENT
रविशपाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बलात्कार की शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती को प्रसव पीड़ा होने लगी .. वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने ही थाना परिसर में उसका सुरक्षित प्रसव करवाया . अब मां और बच्चे दोनों स्वस्थ है..
पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ये वाक्या छिंदवाड़ा के कुंडीपूरा थाने का है .मंगलवार शाम युवती बलात्कार की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची. वह गर्भवती थी. अचानक थाने में उसकी तबीयत खराब होने लगी .. उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसकी वजह से उसने दर्द की वजह से चीखना शुरू कर दिया. इतना भी समय नहीं मिला कि युवती को अस्पताल ले जाया जा सके..
थाने में बच्चा जन्मा
ADVERTISEMENT
इस दौरान थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने थाने में मौजूद महिला स्टाफ और कामवाली को साथ ले जाकर एक कमरे में युवती का सुरक्षित प्रसव करवा दिया. अब मां और बच्चे दोनों स्वस्थ है.. दोनों को इसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया
ADVERTISEMENT
पीड़िता का आरोप
युवती ने आरोप लगाया है कि 9 महीने से उसके गांव में रहने वाला एक युवक उसे शादी का झांसा देकर रेप कर रहा है . जब युवती ने शादी की बात की तो युवक शादी से इनकार करने लगा.. पुलिस ने इस सिलसिले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT