IPS ऑफिसर दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, सीआरपीएफ में आईजी थे
IPS officer Deepak Ratan: आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनकी मौत दिल्ली के एक अस्पताल में हुई।
ADVERTISEMENT
IPS officer Deepak Ratan: आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। वो 1997 बैच के आईपीएस अफसर थे। इस वक्त दीपक रतन सीआरपीएफ के आईजी थे। इनकी पोस्टिंग नॉर्थ सेक्टर में आईजी एडमिन के रूप में थी।
सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौन थे दीपक रतन ?
ADVERTISEMENT
दीपक रतन 97 बैच के आईपीएस अफसर थे। उनकी पत्नी कामिनी रतन चौहान 1997 बैच की ही आईएएस अधिकारी हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। दीपक रतन मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के रहने वाले हैं। वो यूपी के कई जिलों में तैनात रहे हैं। दीपक अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर भी रहे हैं। (IPS officer Deepak Ratan died of heart attack)
IPS Officer Deepak Ratan Died of Heart Attack : दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था। इंजीनियर बनने के बाद उनका आईपीएस सेवा के लिए चयन हुआ। उनको राष्ट्रपति के वीरता पदक, डीजीपी की गोल्ड कमेंडेशन डिस्क समेत कई सम्मान भी मिले थे।
ADVERTISEMENT
उनकी मौत पर आईपीएस एसोसिएशन ने दुख प्रकट किया है। एसोसिएशन ने Tweet किया - ‘श्री दीपक रतन आईपीएस यूपी 97 के असामयिक और चौंकाने वाले निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। वह नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर @crpfindia थे। शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। राष्ट्र ने आज एक शानदार अधिकारी और एक महान आत्मा को खो दिया।’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT