बलात्कारियों के पक्ष में 9 साल की रेप पीड़िता के इज्जत का दरोगा ने कर दिया सौदा
9 year old got raped in barely and police forced family members for settlement
ADVERTISEMENT
पुलिस की ख़ाकी वर्दी देखते ही लोगों का आत्म विश्वास बढ़ जाता है, ख़ाकी में इतनी ताकत होती है कि वो हमें खूंखार अपराधी का सामना का हौसला दे देती हैं. तभी पुलिस का नारा है ‘आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर’. मगर यूपी के बरेली की वारदात इसके ठीक विपरीत थी. जहां एक थाना प्रभारी ने गरीब मज़दूर की 9 साल के बेटी की इज़्ज़त का सोदा चंद रुपयों में कर दिया.
वारदात बरेली के भुता थाना की है. जहां SHO अश्वीनी कुमार ने ख़ाकी को शर्मसार कर दिया. दरअसल, 17 सितंबर को परिवार वालों में हड़कंप तब मच गया जब खून से लिपटी हुई बेटी घर पहुँचती है. जब घरवालों को बेटी इसका कारण बताती है तो मानो सब की सबकी रूह कांप उठती है. इसके बाद 9 साल की रेप पीड़िता बेटी को लेकर घरवाले नज़दीकी भुता थाना में पहुंचे. और थाना प्रभारी से केस दर्ज करने की गूहार की मगर उसके बाद जो हुआ उसे जानकर आपका भी ख़ाकी पर भरोसा उठ जाएगा.
एक गरीब मज़दूर की बेटी की लुटी हुई इज़्ज़त पर दरोग़ा जी को जरा भी दया नहीं आई और उन्होंने FIR दर्ज कराने से ना बोल दिया. इतना ही नहीं दबंग बलात्कारियों का पक्ष लेते हुए दरोग़ा ने पीड़ित बच्ची के माँ के हाथ में 500 के नोटों की दो गड्डियाँ पकड़ा दी. और SHO ने बेशर्मी से समझौता करने पर ज़ोर दिया. मगर पीड़िता की माँ ने इससे साफ़ इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT
दो दिन तक थाना प्रभारी द्वारा टाल-मटोल करने के बाद मजबूरन पीडिता के परिजनों को SSP Bareilly से गुहार करनी पडी. जिसके बाद एस एस पी के आदेश पर दो दिन बाद FIR दर्ज कराई गई. वारदात के रेप दबंगों के ख़ौफ़ से घरवालों दहशत में है, वहीं मासूम की हालात चिंताजनक बनी हुई है.
ADVERTISEMENT