'दीपिका मैम ने परेशान कर दिया'...8वीं के छात्र ने सुसाइड नोट में लिखकर फांसी लगा ली

ADVERTISEMENT

'दीपिका मैम ने परेशान कर दिया'...8वीं के छात्र ने सुसाइड नोट में लिखकर फांसी लगा ली
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सुसाइड नोट को पढ़कर हिल गए लोग, घरवाले परेशान

point

स्कूल की आर्ट टीचर का लिखा सुसाइड नोट में नाम

point

पुलिस ने स्कूल की टीचर से पूछताछ शुरू की

Kalyan, Maharashtra: 13 साल का लड़का, जिसने अभी आठवीं का इम्तेहान भी पास नहीं किया हो, उसे जिंदगी और मौत की कितनी समझ हो सकती है? ये अजीब सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि महाराष्ट्र के कल्याण में इसी उम्र के बच्चे ने आत्महत्या की है। हैरानी की बात ये है कि इस बच्चे ने मरने से पहले मरने की वजह बताने के लिए बाकायदा एक सुसाइड नोट भी लिखा है। उस बच्चे ने रविवार की शाम अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 

सुसाइड नोट को पढ़कर हिल गए लोग

लेकिन उस सुसाइड नोट में बच्चे ने जो बात लिखी है उसका नाम विग्नेश पात्रो था। मृतक विग्नेश ने अपने सुसाइड नोट में जो लिखा उसने हर किसी को भीतर तक झकझोरकर रख दिया है। मरने वाले बच्चे ने अपने इस खौफनाक कदम उठाने के पीचे अपने स्कूल के एक टीचर और साथ में पढ़ने वाले छात्रों पर कुछ आरोप लगाए हैं जो अब संगीन हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने अब सब कुछ अपने हाथ में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस को वो सुसाइड नोट भी मिल गया है, जिसे लेकर अब पुलिस अलग अलग एंगल से जांच कर रही है। 

सुसाइड नोट में स्कूल टीचर का नाम

इस मामले का सबसे हैरान करने वाला और खौफनाक मोड़ तभी आया जब पुलिस के हाथ सुसाइड नोट आया। क्योंकि सुसाइड नोट में बच्चे ने अपनी तकलीफ की सबसे पहली और बड़ी वजह स्कूल की टीचर को बताया। ये बच्चा मुंबई के पास कल्याण ईस्ट के एक नामी स्कूल में पढ़ता है। रविवार की शाम को उसके ही घर पर उसका शव फंदे से लटका मिला। घरवालों ने जब बच्चे का सुसाइड नोट देखा, तभी से उनका रो रोकर बुरा हाल है। 
उस लड़के ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि स्कूल में आर्ट सब्जेक्ट पढ़ाने वाली टीचर दीपिका मैम ने उसे परेशान कर रखा है। और दीपिका मैम के साथ साथ क्लास के दूसरे छात्र भी उसे बहुत परेशान करते हैं। अब बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं। 

ADVERTISEMENT

आखिर क्या कर दिया टीचर और बच्चों ने?

सवाल यही उठता है कि आखिर दीपिका मैम उस बच्चे को किस तरह प्रताड़ित करती थीं, क्या वो मारती पीटती थीं? या फिर वो उस बच्चे की छोटी छोटी गलतियों के लिए उसे उलाहना दिया करती थीं? या फिर वो उस बच्चे के साथ कुछ ऐसा करती थीं जिससे उस बच्चे के मन में अपनी जिंदगी से ही नफरत हो गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा उस सुसाइड नोट में बच्चे ने अपने साथ पढ़ने वाले छात्रों का भी जिक्र किया। यानी उसके साथ के लड़के भी उसे तंग करते थे। और इस कदर तंग करते थे कि उसे खुद से ही नफरत हो गई और जिंदगी से बेहतर मौत लग गई। 

टीचर और बच्चों से पूछताछ

इस सुसाइड नोट को पढ़कर बच्चे के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा है कि वो जांच कर रही है। लिहाजा बच्चे के सुसाइड नोट पर लिखी इबारतों के बाद अब पुलिस स्कूल की आर्ट की टीचर दीपिका से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही क्लास के दूसरे बच्चों से भी पूछकर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन सी वजह से जिसने महज 13 साल के बच्चे को इतना खतरनाक कदम उठाने को मजबूर कर दिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜