सऊदी अरब में सामूहिक फांसी, इस वजह से एक ही दिन में 81 लोगों को दी गई सज़ा-ए-मौत

ADVERTISEMENT

सऊदी अरब में सामूहिक फांसी, इस वजह से एक ही दिन में 81 लोगों को दी गई सज़ा-ए-मौत
social share
google news

एक ही दिन में 81 लोगों को फांसी पर लटकाया

Latest World News : चौंकानें वाली बात ये है कि सऊदी अरब में 2021 में जितने लोगों को फांसी दी गई थी उतने ही लोगों को उसने एक ही दिन में मौत के फंदे से लटका दिया है। सऊदी अरब की सरकार ने जिन 81 अपराधियों को मौत की सज़ा सुनाकर फांसी के फंदे से लटकाया है उनमें से 73 तो सऊदी अरब के ही नागरिक हैं लेकिन आठ नागरिक विदेशी हैं जिनमें सात यमन के और एक सीरिया का नागरिक है। सऊदी अरब की अदालत ने इन सभी आरोपियों को आतंकवाद और दूसरे गंभीर आपराधिक मामलों में दोषी ठहराते हुए सज़ा-ए-मौत की सज़ा सुनाई थी।

शनिवार को एक ही दिन 81 अपराधियों को फांसी की सज़ा देकर सऊदी अरब अचानक पूरी दुनिया की सुर्खियों में छा गया। सऊदी अरब की सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक जिन लोगों को फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया वो सभी सऊदी अरब के अलग अलग हिस्सों में दहशतगर्दी फैलाने की साज़िश रच रहे थे।

ADVERTISEMENT

सऊदी अरब को 'आतंक' बर्दाश्त नहीं

Latest World News : सऊदी प्रेस के मुताबिक सभी दोषियों को इसलिए सज़ाए-मौत की सज़ा सुनाई गई है क्योंकि ये सभी बड़ी संख्या में आम लोगों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने की फिराक में थे। इतना ही नहीं इन लोगों ने अपनी साज़िश में सुरक्षा बल के सिपाहियों को भी निशाना बनाने का प्लान बनाया था।

ADVERTISEMENT

सऊदी पुलिस की तफ्तीश में ये बात भी सामने आई है कि ये तमाम आरोपी सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों पर भी दहशतनाक वारदात करने की फिराक में थे। जिन लोगों को इस साज़िश के तहत पकड़ा गया था उनमें से ज़्यादातर लोग अपहरण, यातना देने, दुष्कर्म करने, तस्करी के साथ साथ हथियारों की सप्लाई और बम धमाका करने के मामलों में शामिल पाए गए थे। फांसी पर लटकाए गए लोगों में से कुछ का ताल्लुक इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से था तो कुछ अल क़ायदा और हूती जैसे विद्रोही संगठन से जुड़े हए थे।

ADVERTISEMENT

सऊदी सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि देश में किसी भी तरह की आतंकी वारदात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी इसमें दोषी पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ ऐसे ही सख्त फैसले लिए जाएंगे इस तरह के लोगों के खिलाफ एक ही क़ानून है जिसमें ढील की कोई गुंजाइश नहीं है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜