कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों की सजा हुई कम, अब नहीं होगी फांसी

ADVERTISEMENT

कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों की सजा हुई कम, अब नहीं होगी फांसी
File Photo
social share
google news

पॉलोमी साहा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Qatar Latest News: कतर से बड़ी खबर सामने आई है। कतर में गिरफ्तार हुए 8 पूर्व नेवी अफसरों को मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। ये लोग पिछले साल अरेस्ट हुए थे। ये पूर्व अधिकारी साल 2022 से कतर की जेल में बंद है। इन पर जासूसी का आरोप लगा था। ऐसे में पूर्व नेवी अफसरों का परिवार जरूर राहत की सांस ले रहा होगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "दहरा ग्लोबल केस में गिरफ्तार पूर्व नेवी ऑफिसर को लेकर आए आज के उस फैसले पर हमने गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं। कतर के कोर्ट ऑफ अपील के विस्तृत फैसले की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा हमारा अगला कदम क्या होगा, इस पर भी निर्णय लेने के लिए हम कानूनी टीम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के साथ भी संपर्क में हैं।"

ADVERTISEMENT

पूर्व नेवी अफसर कतर की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। यह कंपनी कतरी एमिरी नौसेना को ट्रेनिंग और अन्य सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी का नाम दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एवं कंसल्टेंसीज सर्विसेज है। कंपनी खुद को कतर रक्षा, सुरक्षा एवं अन्य सरकारी एजेंसी की भागीदार बताती है। कतर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 8 पूर्व नौसैनिकों में से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कमांडर पूर्णंदू तिवारी (रि.) भी शामिल हैं।

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜