71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के फिलीस्तीनी मुस्लिम बच्चे को 26 बार चाकू मारा!

ADVERTISEMENT

71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के फिलीस्तीनी मुस्लिम बच्चे को 26 बार चाकू मारा!
Israel War USA Old Man Killed 6 yr Old Child
social share
google news

Israel War USA Old Man Killed 6 yr Old Child : इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिका में एक 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की फिलीस्तीनी बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बच्चे के 26 बार चाकू मारा गया। उसकी मां पर भी हमला किया गया।  

ये घटना हुई शिकागो में। पुलिस के मुताबिक, महिला ने 911 पर कॉल करके बताया कि उसके मकान मालिक ने उस पर चाकू से हमला किया है। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्चे की मौत हो गई। Israel War USA Old Man Killed 6 yr Old Child

बाद में पुलिस ने आरोपी जोसेफ एम कज़ुबा को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो भागा नहीं, बल्कि अपने घर के पास बैठा मिला। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इजरायल द्वारा जो फिलीस्तीन पर हमला किया जा रहा है, उसके विरोध में उसने इस घटना को अंजाम दिया।

ADVERTISEMENT

हमास ने गाजा पट्टी से 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था। इसमें 1300 लोगों की मौत हो गई। इनमें 29 अमेरिकी नागरिक भी थे। इन हमलों के जवाब में इजरायल भी गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜