पूरी रात का रेट 7000 ! Justdial पर स्पा में सेक्स रैकेट को बढ़ावा देने का आरोप, जस्टडायल से दिल्ली महिला आयोग की टीम ने जानकारी मांगी
7000 for the whole night! Justdial accused of promoting sex racket in spa Delhi Women's Commission team sought information from Justdial READ CRIME STORIES AT CRIMETAK WEBSITE
ADVERTISEMENT
राम किंकर सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
JUST DIAL OR SEX DIAL : दिल्ली महिला आयोग (DCW) को राजधानी के कई स्पा में सेक्स रैकेट चलाए जाने की कई शिकायतें मिली थीं, जिनकी जांच करने पर सबूत भी मिले है। आयोग ने एक जांच टीम बनाकर शिकायतों का संज्ञान लिया था। जांच टीम ने दिल्ली में संचालित स्पा के कॉन्टैक्ट नंबरों की इंक्वायरी की। 24 घंटों के भीतर ही टीम को 15 से अधिक कॉल और 32 व्हाट्सएप मैसेज मिले, जिसमें 150 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें और 'सर्विस रेट' बताए गए थे।
पूरी रात का रेट 7000 !
ADVERTISEMENT
आयोग की टीम को मिले एक संदेश में 'स्पा' द्वारा एक लड़की की तस्वीर भेजी गई और बोला गया कि 'एक शॉट का रेट आपको 2500 लगेगा, फुल सर्विस करेगी। पूरी रात का रेट आपको 7000 लगेगा। गुड सर्विस मिलेगी। सर सर्विस में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।' यही नहीं एक दूसरे नंबर से भी ऐसा ही संदेश मिला, जिसमें 14 युवा लड़कियों की तस्वीरें साझा की गईं और ऐसे ही ऑफर दिए गए। बाकी सभी संदेश ऐसे ही शर्मसार करने वाले हैं, जिनमें 'सुंदर और युवा' भारतीय और विदेशी लड़कियों के साथ सर्विस के ऑफर दिए गए हैं।
महिला आयोग ने भेजा क्राइम ब्रांच को नोटिस
ADVERTISEMENT
इससे साफ पता चलता है कि आयोग की टीम ने जब स्पा सेवा के लिए विवरण का अनुरोध किया तो बदले में इस जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हो गया। स्पा ने तुरंत अपनी सभी गैर कानूनी गतिविधियों और प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट की डिटेल खुद ही दे दी। मामले का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी किया है और जस्टडाइल के प्रबंधन को भी समन जारी किया है।
ADVERTISEMENT
आयोग ने जस्टडायल पर रजिस्टर्ड सभी स्पा की सूची और उनके पंजीकरण के लिए लागू मानकों का भी विवरण मांगा है। जस्टडायल से खासतौर पर उन स्पा का विवरण देने के लिए कहा गया है, जिन्होंने आयोग की टीम को सेक्स सर्विस देने के लिए संदेश भेजे थे। आयोग ने मामले को और गहराई से समझने के लिए जस्टडायल से अपनी साइट पर स्पा सूचीबद्ध करने के लिए ली जा रही धनराशि की भी जानकारी मांगी। आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच से 12 नवंबर तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
ADVERTISEMENT