ISRAEL: ज़ंग लगे हुए चम्मच से जेल में बना डाली सुरंग और हो गए कुछ इस तरह 6 फिलिस्तीनी क़ैदी फरार

ADVERTISEMENT

ISRAEL: ज़ंग लगे हुए चम्मच से जेल में बना डाली सुरंग और हो गए कुछ इस तरह 6 फिलिस्तीनी क़ैदी फरार
social share
google news

फिल्मों में आपने बेहद शातिर तरीके से कैदियों को जेल से भागते हुए देखा होगा. उसे देखकर आपको हैरानी भी होती होगी. इस बीच इजरायल की जेल से कैदियों के भागने की जो हैरतअंगेज घटना सामने आई है, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, इजराइल की सबसे सुरक्षित मानी जाने जेल में सुरंग बनाकर 6 फिलीस्तीनी कैदी भागने में कामयाब हो गए. इन कैदियों ने फिल्मी स्टाइल में इस पूरी साजिश को अंजाम दिया.

पति कनाडा से कर रहा था E-SEX की मांग, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी!

मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक 6 फिलिस्तीनियों ने एक जंग लगे चम्मच का इस्तेमाल किया था, जिसे उन्होंने जेल में ही छिपाकर रखा था. कैदियों ने जेल से भागने के लिए चम्मच से सुरंग खोद डाली और फिर उसी सुरंग से फरार हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, 'छह फिलिस्तीनी सोमवार को एक सिंक के नीचे खोदी गई सुरंग के माध्यम से एक इजरायली जेल से बाहर निकल गए, जिसमें एक टॉप आतंकवादी भी शामिल है. कैदियों ने सुरंग खोदने के लिए जंग लगे चम्मच का इस्तेमाल किया था.

SEX SLAVE बनाकर मौत देने वाले सनकी SERIAL KILLERS

भागने वालों में Al Aqsa का एक पूर्व आतंकवादी नेता शामिल है, जबकि पांच अन्य गाजा स्थित संगठन से संबंधित हैं.'ये कैदी गीलबोआ जेल (Gilboa Prison) से सुरंग बनाकर भागे हैं. यह जेल पश्चिमी तट के उत्तर में स्थित है और सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है. कैदियों ने बाथरूम से जेल के बाहर तक सुरंग खोदी थी. फिलहाल इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सड़कों पर बैरिकेड लगाए हैं और इलाके में गश्त की जा रही है.

ADVERTISEMENT

करीब 400 कैदियों को दूसरे स्थान (जेल) पर शिफ्ट किया गया है. आपको बतादें की साल 1987 में भी कुछ इसी तरह इजराइल की जेल से फिलिस्तीनी क़ैदी भाग निकले थे

वर्जिन GIRLFRIEND की चाहत में 150 महिलाओं और लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनने वाला सनकी हत्यारा

गौरतलब है की इससे पहले गाजा पट्टी पर इजरायली लड़ाकू विमानों ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया.देर रात इजरायली बमबारी से पूरा गाजा पट्टी दहल उठा.इजरायली फौज का कहना है कि हमास के लड़ाकों ने उसके सीमा में आग लगाने वाले गुब्बारे और बलून बम भेजे.जिसके बाद ये जवाबी कार्रवाई की गई.एक तरफ आप तस्वीरें में इजारयली फौज की बमबारी देख सकते हैं.वहीं दूसरी ओ हमास के लड़ाके इजरायली सीमा में बलून बम भेजते नजर आ रहे हैं.हमास का कहना है कि इजरायली बमबारी में किसी की मौत नहीं हुई है.हालांकि हमास के ठिकानों को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है.

ADVERTISEMENT

RAPE का आरोपी निकला दीपिका पादुकोण का को-स्‍टार KRIS WU, जानें किस देश की पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल सोमावर को फिल्मी स्टाइल में 6 फिलिस्तीनी कैदियों के इजरायल की सबसे सुरक्षित जेल से भाग निकलें .माना जा रहा है कि फिलिस्तीनी कैदी इजरायल के गिल्बाआ जेल में पिछले कई महीनों से सुरंग खोद रहे थे जो बाहर सड़क की ओर निकली.इस घटना की तुलना हॉलीवुड की किसी थ्रिलर फ़िल्म से की जा रही है.

ADVERTISEMENT

क़ैदियों के भागने की ख़बर सुनकर फिलिस्तीनीयों ने बड़े पैमाने पर जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी.वहीं हमास के लड़ाकों ने इजरायली सीमा में बलून बम भेजे.जिसके जवाब में इजरायल ने बमबारी की.इजरायली मीडिया के मुताबिक जेल से भागने वाले क़ैदियों में से 5 इस्लामिक जिहाद के सदस्य हैं.जबकि एक फिलिस्तीनी आतंकी संगठन अल अक़्सा ब्रिगेट का पूर्व नेता है.

GOA RAPE CASE: RAPE की ख़बर के बाद CHIEF MINISTER के बयान पर मच गया बवाल, ये क्या बोल गए CM

क़ैदियों को भागने की जानकारी इजरायली अधिकारियों को तब मिली जब कुछ किसानों ने कैदियों को खेतों से होकर भागते देखा. इजरायली जेल सेवा के एक अधिकारी ने इस घटना को बड़ी सुरक्षा और ख़ुफ़िया चूक बताया है.जबकि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने उसे साहसिक कदम कहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜