दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मेल में कही यह बात; पुलिस बच्चों को स्कूल से निकालकर भेज रही घर

ADVERTISEMENT

लेखक: PRIVESH PANDEY

दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मेल में कही यह बात; पुलिस बच्चों को स्कूल से निकालकर भेज रही घर
social share
google news

Bomb Threat Delhi School: दिल्ली के 50 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस बच्चों को स्कूल से निकालकर भेज रही है घर. द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम होने की धमकी मिली है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रशासन सतर्क हो गया. एहतियात के तौर पर बच्चों को बाहर निकाला गया. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

पुलिस के मुताबिक, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें लिखा है कि स्कूल में बम है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है. दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. तलाश जारी है. हालांकि, पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है.

मदर मैरी स्कूल में भी धमकी भरा मेल मिला

वहीं, पुलिस ने बताया कि आज सुबह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था. स्कूल को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

तीसरा मामला दिल्ली के संस्कृति स्कूल का है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह स्कूल में बम होने की धमकी संबंधी एक ईमेल मिला. स्कूल परिसर की जांच की जा रही है.

किन स्कूलों को मिली धमकी

  1. डीपीएस द्वारका
  2. डीपीएस मथुरा रोड
  3. डीपीएस नोएडा
  4. डीपीएस वसंतकुंज
  5. एमिटी स्कूल साकेत
  6. संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी
  7. मदर मेरी स्कूल, मयूर विहार
  8. हिलवुड्स स्कूल, प्रीत विहार
  9. ग्रीन वैली स्कूल, नजफगढ़
  10. गुरु हरिकिशन स्कूल
  11. डीएवी साउथ वेस्ट दिल्ली

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜