पाकिस्तान में जहां अंजू गई है उसी खैबर पख़्तूनख्वा में हुआ जोरदार धमाका, फिदाइन हमले का शक, 50 मरे डेढ़ सौ घायल
blast at political party meet in pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में रविवार को उस वक़्त एक जोरधार धमाका हुआ जब यहां एक सियासी पार्टी का सम्मेलन हो रहा था। ये धमाका पुलिस के मुताबिक फिदाइन हमला हो सकता है।
ADVERTISEMENT
Blast in Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वा में इतवार को जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से ज़्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। ये धमाका ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के बाजौर जिले में जमीयत उलेमा ए इस्लाम फज़्ल की एक रैली में हुआ। खैबर पख्तूनख्वा वही जगह है जो इन दिनों हिन्दुस्तान में खासी सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि हिन्दुस्तान की अंजू भी अपने प्रेमी से मिलने के लिए इसी इलाके में पहुंची थी।
आत्मघाती हमला
पुलिस का मानना है कि ये एक आत्मघाती हमला हो सकता है। पुलिस ने ये अंदेशा मौके से मिले कुछ सुरागों और सबूतों के आधार पर जताया है। पुलिस का कहना है कि इस धमाके में बुरी तरह से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जबकि कुछ लोगों को इलाज के लिए पेशावर भेजने के लिए हेलिकॉप्टर का भी इंतजाम किया गया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में धमाका
बताया जा रहा है कि ये धमाका उस वक़्त हुआ जब उलेमा ए इस्लाम फज्ल का कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा था। धमाका बाजौर कबायली जिले के खार में जमीयत उलेमा ए इस्लाम फज्ल के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शाम करीब 4 बजे के आस पास हुआ।
ADVERTISEMENT
फिदाइन हमले का अंदेशा
पुलिस का कहना है कि ये धमाका दरअसल एक फिदाइन हमला है। आत्मघाती हमलावर भीड़ का फायदा उठाकर कार्यक्रम में घुस गया। मरने वालों में रहमान की पार्टी के स्थानीय प्रमुख मौलाना जिया उल्लाह भी शामिल बताए जा रहे हैं। बम ब्लास्ट के बाद पुलिस और सुरक्षा बल ने पूरा इलाका घेर लिया और राहत और बचाव अभियान चालू कर दिया।
मरने वालों की संख्या 50 पार
जैसे ही ये धमाका हुआ चारो तरफ हड़कंप मच गया। राजनीतिक नेताओं के साथ साथ समर्थकों का एक बड़ा हुजूम वहां मौजूद था। मंच पर भी भारी तादाद में लोग मौजूद थे। उसी वक़्त नारेबाजी के बीच जोरदार धमाका हुआ और धमाके के बाद भगदड़ मच गई। इस धमाके में अब तक मरने वालों की गिनती 50 का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि इस धमाके में अब तक इलाज के लिए अस्पतालों में 150 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT