फूलन देवी पर 41 साल पुराना डकैती-हत्या का केस हुआ बंद

ADVERTISEMENT

फूलन देवी पर 41 साल पुराना डकैती-हत्या का केस हुआ बंद
social share
google news

पूर्व सांसद और मशहूर डकैत रहीं फूलन देवी पर चल रहे 41 साल पुराने एक मामले को बंद करने का आदेश दिया गया है। भोगनीपुर कोतवाली में 41 साल पहले डकैती और हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले के संबंध में स्पेशल जज डकैती कोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए इसे ख़त्म करने के आदेश दिए। 25 जुलाई 1980 को हत्या के प्रयास का मुकदमा दस्यु सुंदरी फूलन देवी व गौहानी के विक्रम मल्लाह व गिरोह के खिलाफ दर्ज किया गया था।

41 साल से चल रही थी सुनवाई,

अब मामला खत्म

ADVERTISEMENT

इस मामले में बीते 41 सालों से सुनवाई चल रही थी। मामले में एक अन्य आरोपी डकैत विक्रम मल्लाह को पुलिस ने मुठभेड़ में 12 अगस्त 1980 को मार गिराया था जिसके बाद उसके खिलाफ चल रही सुनवाई को 4 सितंबर 1998 को खत्म कर दिया था। हालांकि फूलन देवी आत्मसमर्पण करने के बाद सांसद बन गईं थीं। दिल्ली में 25 जुलाई 2001 को शेर सिंह राणा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन इस सिलसिले में अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल नहीं किया गया था।

अब आया है फूलन देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र

ADVERTISEMENT

एडीजीसी ने बताया कि अब शेरपुर गुढ़ा के ग्राम प्रधान की ओर से फूलन की मौत होने का प्रमाण पत्र आने, पुलिस रिपोर्ट व भोगनीपुर कोतवाली के पैरोकार व अन्य साक्ष्यों को विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र सुधाकार राय की अदालत में पेश किए गए, जिस पर अदालत ने फूलन के खिलाफ चल रहे मुकदमे को खत्म करने का आदेश जारी कर दिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜