नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 400 बच्चों को बचाया गया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 34 लड़कियों समेत 400 से अधिक बच्चों को बचाया गया है।
ADVERTISEMENT
400 Kids rescued: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 34 लड़कियों समेत 400 से अधिक बच्चों को बचाया गया है। दरअसल, एक अभियान चलाया गया। इस दौरान 402 बच्चों, जिनमें 34 लड़कियों और 372 लड़कों को बचाया गया। उन्हें जरूरी प्रक्रियाएं पूरा करने के बाद शहर के बाल देखभाल केंद्रों में भेज दिया गया है।
बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी)- मयूर विहार की मदद से उत्तर रेलवे, साथी, सलाम बालक ट्रस्ट और प्रयास जेएसी सोसाइटी के सहयोग से स्टेशन पर एक अभियान चलाया गया। इस दौरान इतने बच्चों को मुक्त कराया गया।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि समय- समय पर बाल कल्याण समिति इस तरह के अभियान चलाती रहती है। इससे पहले भी कई बच्चों को बाल मजूदरी व अन्य अपराधों से बचाया गया है। ये बच्चे दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई स्थानों से दिल्ली में आकर काम करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर इन बच्चों को या तो मा-बाप यहां छोड़ जाते हैं या फिर ये खुद ही किसी तरह से दिल्ली पहुंच जाते है। इसके बाद ये बच्चे यहां अलग-अलग काम करते हैं। कई बार तो तस्करी की बातें भी सामने आई है। ज्यादातर बच्चे स्टेशनों पर काम करते हैं। बाल कल्याण समिति इस बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करती है। सरकार या तो बच्चों को वापस इनके मा-बाप के पास भेज देती हैं या फिर इनका पुनरुत्थान करती है। इन्हें शहर के बाल देखभाल केंद्रों में भेज दिया जाता है। कई बार समिति को अगर लगता है कि बच्चों की तस्करी या अन्य अपराधों में इनके रिश्तेदार या अन्य लोग शामिल है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है।
ADVERTISEMENT
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT