हरियाणा के करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार !

ADVERTISEMENT

हरियाणा के करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार !
social share
google news

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिले है। बम निरोधक दस्ता मौके पर है। इनके कब्जे से 3 IED भी बरामद हुई है। जांच में पता चला है कि पकड़े गए आतंकी बब्बर खालसा गिरोह से तालुल्क रखते है। चारों आतंकी नांदेड़ जा रहे थे। आतंकियों का संबंध पाकिस्तान में रह रहे रिंदा से है। जांच जारी है।

पूरा मामला जानिए

पुलिस के मुताबिक, इनके पास इतनी गोलियां और बारूद मिला है जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठनों के साथ है। करनाल के बसताड़ा टोल से पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा था और चार लोगों को हिरासत में लिया था। इसके पास से पुलिस को एक गाड़ी भी मिली, जिसकी जांच की जा रही है।

पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से हथियार, बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜