RPF जवान ने ऑटोमैटिक गन से चलती ट्रेन में की अंधाधुंध फायरिंग, RPF के जवान समेत चार लोग मारे गए
jawan opens fire on jaipur mumbai train: जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, आरपीएफ के जवान समेत चार लोगों की मौत
ADVERTISEMENT
jawan opens fire on jaipur mumbai train: महाराष्ट्र के पालघर से एक सनसनीखेज वाकया सामने आया है। Jaipur Express Train Firing यहां चलती ट्रेन में अंधाधुंध गोली बारी (Firing) करके चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने अपनी ऑटोमैटिक गन से गोलीबारी करके एक आरपीएफ के जवान समेत तीन अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया। ये वाकया जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaipur Express train) में हुआ। ट्रेन जयपुर से मुंबई (Mumbai) जा रही थी।
ऑटोमैटिक गन से हमला
Jaipur Express Train Firing:एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी जवान ने अपनी ऑटोमैटिक गन से अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी। उसकी गन से निकली गोली की चपेट में जो भी आया अपनी जान से हाथ धो बैठा। इस गोलीबारी में एक एएसआई समेत चार लोगों की मौत हो गई।
जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की B-5 कोच में गोलीबारी
खुलासा हुआ है कि ये वाकया जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की B-5 कोच में हुआ। जिस वक़्त ये हादसा अंजाम दिया गया ट्रेन बोरीवली और मीरा रोड के बीच थी। खुलासा हुआ है कि जिस कांस्टेबल ने ये वारदात अंजाम दी उसकी पहचान चेतन के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जीआरपी के डीजीपी ने इस वाकये की जानकारी साझा की है और उन्होंने कहा है कि इस मामले की त्वरित जांच करवाई जा रही है।
ADVERTISEMENT
वजह अभी तक साफ नहीं
अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी है कि कांस्टेबल चेतन ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया। पुलिस और रेलवे सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से इस मामले की तहकीकात कर रही हैं।
ADVERTISEMENT