MP Crime: धमाके से ढह गया मकान, ब्लास्ट में मां बेटी समेत चार लोगों के परखचे उड़े, ये थी विस्फोट की वजह
MP Crime: मध्य प्रदेश के बानमोर कस्बे के एक मकान में ब्लास्ट होने के बाद बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। विस्फोट में एक ही परिवार की मां बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
MP Crime: मध्य प्रदेश के बानमोर कस्बे में एक मकान में धमाका (Explosion) होने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग बुरी तरह से जख़्मी हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में गुरुवार को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक ही परिवार की मां और बेटी शामिल हैं।
चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि एक मंजिला इमारत पलक झपकते ही मलबे में तब्दील हो गई। जबकि आस पास के दो मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। जिससे मकान में रह रहे किराएदार की पत्नी, उसकी आठ साल की बेटी और सात के लड़के समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई।
Blast In Building: अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि धमाका पटाखों की वजह से हुआ, लेकिन इसका सही सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
ADVERTISEMENT
चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला ने बताया कि विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
MP Crime: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि यह मकान राकेश गुर्जर नाम के व्यक्ति का है और उसने इसे जमील खान नाम के शख्स को किराए पर दिया था।
ADVERTISEMENT
MP Crime: मामले में एक FIR भी दर्ज की गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ‘‘ जमील खान को पुलिस हिरासत में लिया गया है और पुलिस उन लोगों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है जिनसे उसने पटाखा बनाने के लिए गन पाउडर खरीदा था।’’
ADVERTISEMENT
मिश्रा ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में चार पुलिसकर्मियों को भी उनकी लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है और मामले में कथित तौर पर लापरवाही के लिए पुलिस के अधिकारी और बानमोर थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच की जाएगी।
MP Crime: मिश्रा ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं कि उनके क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इससे पहले बानमोर थाना प्रभारी बिरेश कुशवाहा ने बताया कि घर निर्मल चंद जैन नाम के व्यक्ति का है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बाद में स्पष्ट किया कि जैन भी वहां किराएदार था और परिसर में किराने की दुकान चला रहा था।
MP Crime: घर की पहली मंजिल जमील खान को किराए पर दी गई थी। वह वहां अपने परिवार के साथ रहता था। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उसने बिना अनुमति के घर में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे थे।
उन्होंने कहा कि सुबह करीब 11 बजे वहां एक विस्फोट हुआ। आईजी ने बताया कि मृतकों की पहचान जमील खान की पत्नी अन्नो खान (35), उसकी बेटी जोया, सात वर्षीय लड़का गोलू उर्फ विजय प्रजापति और पप्पू गुर्जर (45) के रूप में हुई है।
MP Crime: उसने स्पष्ट किया कि महमूद नाम का व्यक्ति इस घटना में बाल-बाल बच गया, हालांकि कुछ अन्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि उसने दम तोड़ दिया।
MP Crime: मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग बागरी ने कहा था कि घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद छत से कूदकर जमील खान बाल-बाल बच गया। आईजी ने बताया कि छह घायलों में से दो को बानमोर स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर ले जाया गया, जबकि बाकी का इलाज बानमोर में चल रहा है।
MP Crime: मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आईजी ने कहा, 'प्रथम दृष्टया विस्फोट पटाखों की वजह से हुआ, लेकिन इसके पीछे के सटीक कारण का पता दमकल विभाग और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा अपनी रिपोर्ट देने के बाद ही चलेगा।'
MP Crime: उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच की मांग की और सरकार से आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
ADVERTISEMENT