पिता ने अपने 39 दिन के बच्चे की इसलिए तोड़ी 71 हड्डियां, सनकी पिता की हैरान करने वाली कहानी

ADVERTISEMENT

पिता ने अपने 39 दिन के बच्चे की इसलिए तोड़ी 71 हड्डियां, सनकी पिता की हैरान करने वाली कहानी
social share
google news

ये कहना था एक पिता के खिलाफ केस लड़ रहे अभियोजक पक्ष के वकील का.यकीन मानिए आज क्राइम तक पर हम आपको एक सनकी पिता की हैवानियत की कहनी बताने जा रहे है, जिसने 39 दिन के अपने बेटे को ऐसी दर्दनाक मौत दी जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.ये कहानी है हिंदुस्तान की ज़मीन से करीब 7,642 km दूर साउथ ग्लॉस्टरशायर की जहां 31 साल के जेम्स क्लार्क ने 39 दिन के अपने बेटे को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसके शरीर में 71 रिब फ्रैक्चर हो गए जिस वजह से बच्चे की मौत हो गई.

आशिक़ के प्रपोजल को लड़की ने नकारा तो ऑनलाइन भिजवाने लगा SEX TOYS और PORN WEBSITE पर डाल दिया नंबर, ऐसे खुली पोल

अब दोषी पिता को कोर्ट ने इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.मामला वार्मली के साउथ ग्लॉस्टरशायर का है जहां 31 साल के जेम्स क्लार्क को अपने ही नवजात बेटे की हत्या में दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई.जेम्स क्लार्क ने 39-दिन के अपने नवजात बेटे को इस कदर झकझोरा की बच्चे के सीन में 71 रिब फ्रैक्चर हो गए मस्तिष्क से खून बाहर आने लगा.

SEX SLAVE बनाकर मौत देने वाले सनकी SERIAL KILLERS

इसके बाद बच्चे की मां हेलेन जेरेमी ने सुबह उसे मृत पाया. यह मामला जनवरी 2018 का है जिसमें कोर्ट ने अब दोषी को सजा सुनाई है.बच्चे की हत्या के मामले में क्लार्क को अब कम से कम 15 साल जेल की सजा काटने का आदेश दिया गया है. मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उस बच्चे शॉन पर कम से कम तीन मौकों पर हमला किया गया था जिससे उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई. सिर में चोट लगने के कारण खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜