कर्नाटक में बोरों में बंद मिले 38 मरे हुए बंदर, 20 मिले ज़िंदा किसी को दिया था जहर, किसी को पीट-पीट कर दी थी मौत
38 dead monkeys found in sacks in karnataka
ADVERTISEMENT
कर्नाटक के हासन से क्रूरता की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन करना मुश्किल होता है कि कोई इंसान भी इस तरह का सलूक जानवरों के साथ कर सकता है। हासन जिले के बेलुर ताल्लुक के चाउदनहल्ली गांव के गांववाले सदमे में है। इसकी वजह है वो बोरे जो उन्हें गांव के बाहर पड़े हुए मिले। कुछ बोरों के अंदर से हरकत हो रही थी जबकि कुछ बोरे बिल्कुल हिलडुल नहीं रहे थे।
गांववालों ने जब बोरों को खोलकर देखा तो हैरान रह गए। बोरों के अंदर कई मरे हुए बंदर पड़े हुए थे। कुछ बंदर जिंदा भी थे लेकिन वो बेहद बुरी हालत में थे। कई केवल जमीन पर पड़े-पड़े मुश्किल से सांस ले रहे थे। कोई बंदर इतने ज्यादा डर में थे कि वो ठीक होने के बावजूद अपनी जगह से हिल तक नहीं पा रहे थे। पुलिस को इन बोरों में से 38 मरे हुए बंदर मिले।
मरे हुए बंदरों की शुरुआती जांच करने के बाद सामने आया है कि कई बंदरों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया है तो कई बंदरों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया गया है। गांववालों को यहां पर बीस बंदर ऐसे मिले जो जिंदा थे।
ADVERTISEMENT
गांववालों ने तुरंत इन बंदरों को प्राथमिक चिकित्सा देना शुरु कर दिया। कुछ बंदर पानी की कमी से मौत के मुहाने पर पहुंच चुके थे जिन्हें गांववालों ने पानी पिलाया और उन्हें खाने के लिए फल भी दिए।
वन विभाग के भी कई अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। उन्हें भी लगता है कि बंदरों को जहर देकर और पीटकर मारा गया है । विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहले उन्हें बोरों में बंद किया गया और फिर उनको पीटा गया जिसकी वजह से कई बंदरों की मौत हो गई। कुछ बंदरों की लाशों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है ताकि मौत की असली वजह के बारे में पता चल सके।
ADVERTISEMENT
सवाल ये है कि आखिर कोई इंसान बेजुबान जानवरों के साथ इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है। अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इतनी बड़ी संख्या में बंदरों को कहां से लाया जा रहा था और उन्हें कहां ले जाया जा रहा था।
ADVERTISEMENT
इन बंदरों के साथ क्या होना था। गांववालों को लगता है कि इन बंदरों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था इसी दौरान किसी वजह से उन्हें अपना काम बीच में ही रोकना पड़ा।वन विभाग के अलावा पुलिस भी इस मामले की तफ्तीश कर रही है ।
हालांकि इतनी बड़ी संख्या में बोरों में मरे हुए बंदरों का मिलना चौंकाने वाला है। पुलिस अब इस गांव के रास्ते पर लग तमाम सीसीटीवी की फुटेज को खंगालेगी ताकि इन बंदरों को मारने और उन पर बर्बरता करने वाले आरोपियों की पहचान हो सके
ADVERTISEMENT