New York Subway Attack: न्यूयॉर्क में दहशत फैलाने वाले की हो गई पहचान, उस अश्वेत हमलावर की तलाश में निकली FBI
अश्वेत हमलावर की तलाश में न्यूयॉर्क पुलिस, FBI ने जांच अपने हाथ में ली, ब्रुकलिन सबस्टेशन पर हमले के बाद अफरा तफ़री, 13 injured in New York subway shooting,More Crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
भीड़ का हिस्सा हो गए हमलावर
New York Shooting News: न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर किसने फ़ायरिंग की, किसने धमाका किया, और किसने शहर की आबो हवा में दहशत का ज़हर घोला? इन सवालों के जवाब हासिल करने के लिए न्यू यॉर्क की पुलिस यानी NYPD ने अपने घोड़े खोल दिए हैं। हालांकि पुलिस डिपार्टमेंट के इस तरह से सक्रिय होने से पहले ही मेट्रो स्टेशन पर हमला करने वाले नक़ाबपोश पता ही नहीं कब भीड़ का हिस्सा होकर वहां से ग़ायब हो गए।
पुलिस विभाग के साथ साथ न्यूयॉर्क एडमिनिस्ट्रेशन ने ब्रुकलिन स्टेशन के पास के तमाम छोटे बड़े स्कूलों को भी खाली करवा दिया। आशंका यही ज़ाहिर की जा रही है कि वो हमलावर फिर कहीं हमला करने की फिराक में हो सकते हैं।
ADVERTISEMENT
8 बजकर 27 मिनट पर हुई थी 911 पर कॉल
US Shooting News: सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल गई जिसमें कहा गया था कि ब्रुकलिन सब स्टेशन पर किसी ने हमला कर दिया है। एक धमाका हुआ और फायरिंग की आवाज़े आ रही हैं। कॉल पर मिली सूचना के बाद पुलिस महकमा फौरन एक्टिव हो गया और मौका-ए-वारदात पर दनादन पुलिस की कई टीमों पहुँच गईं।
ADVERTISEMENT
वारदात के क़रीब 50 मिनट के फ़ासले पर अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी FBI के एजेंट्स भी मौके पर जा पहुँचे। और सारे इलाक़े को अपने कब्ज़े में ले लिया। जो घायल थे उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। 13 बुरी तरह से ज़ख्मी लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
ADVERTISEMENT
स्टेशन पर मिला स्मोक बम डिवाइस
World Crime News in Hindi: समाचार एजेंसी से मिली ख़बरों के मुताबिक इस हमले में कम से कम 10 लोगों को गोली लगी है। इसी बीच पुलिस विभाग की तरफ से ये भी आशंका ज़ाहिर की गई है कि हमलावर फिलहाल लापता हैं, ऐसे में ये आशंका बढ़ गई है कि हमलावर फिर कहीं और भी हमला कर सकते हैं। पुलिस विभाग का शक है कि इस हमले में सिर्फ दो ही लोग नहीं हो सकते बल्कि इस हमले में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है। जो भीड़ के बीच छुपे हो सकते हैं।
इसीबीच खबर ये भी आई है कि पुलिस को सब वे स्टेशन की तलाशी के दौरान स्मोक बम डिवाइस मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि हो न हो हमलावरों का इरादा किसी बड़े हमले का था लेकिन शायद हड़बड़ी में हमलावर अपने असली मक़सद में कामयाब नहीं हो सके और फिर किसी तरह वहां से निकल भागने की फिराक़ में इस तरह से हमले का अंजाम दे दिया।
अश्वेत हमलावर की तलाश में न्यूयॉर्क पुलिस
Brooklyn Subway Shooting : इसी बीच चश्मदीद से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक अश्वेत शख्स की तलाश है जो क़रीब 5 फुट 8 इंच लंबा है और जिसका वजन क़रीब 180 पाउंड के आस पास बताया जा रहा है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक उस अश्वेत शख्स ने ऑरेंज कलर की एक वेस्ट पहन रखी थी। जिसका चेहरा गैस मास्क से ढका हुआ था।
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने ब्रुकलिन की D N और R सेवाओँ को फिलहाल स्थगित कर रखा है और ब्रुकलिन से मैनहट्टन को जाने वाली मेट्रो को भी रोका जा चुका है।
मेट्रो रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो फिलहाल मेट्रो सेवा की बजाए किसी और विकल्प से यात्रा करें या फिर स्थानीय बस सर्विस का उपयोग करें।
इसी बीच न्यूयॉर्क की गवर्नर और न्यूयॉर्क के मेयर ने सब वे स्टेशन में हुई फायरिंग और उसके बाद के बचाव कार्यों को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन को ताजा जानकारी मुहैया करवाई है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जैन सैकी के मुताबिक व्हाइट हाउस लगातार न्यूयॉर्क के मेयर और गवर्नर के संपर्क में बना हुआ है और हर तरह की मदद पहुँचाने का आश्वासन भी दिया गया है।
ADVERTISEMENT