New Year Eve Arrangement: पार्टी करें, मगर संभल कर, ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस की कानून तोड़ने वालों पर रहेगी खास नजर, जाना पड़ सकता है जेल!

ADVERTISEMENT

New Year Eve Arrangement:  पार्टी करें, मगर संभल कर, ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस की कानून तोड़ने वा...
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

31st Night Arrangement Delhi Police : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस ने नए साल को लेकर तमाम बंदोबस्त किए हैं। 31 दिसंबर की रात कई जगहों पर लोग पार्टी करने के लिए जाते हैं। लिहाजा न सिर्फ ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए भी तमाम इंतजाम किए गए हैं। सबसे ज्यादा भीड़ नई दिल्ली इलाके में होती है, जहां पर कनॉट प्लेस में ज्यादातर लोग पार्टी करने के लिए आते हैं, लिहाजा वहां की सुरक्षा पुख्ता करने का दावा किया जा रहा है। ये वो ही इलाका है, जहां संसद भवन है। बता दें कि संसद भवन में सुरक्षा में चूक हुई थी।

S S Yadav, Special CP, Traffic, Delhi Police

कनॉट प्लेस पर रहेगी खास नजर

कुछ जगहों पर दिल्ली पुलिस की खास नजर रहेगी, जिसमें मुख्य रूप से फाइव स्टार होटल्स, नई दिल्ली इलाका, साउथ दिल्ली का कुछ हिस्सा आदि। जिनके पास पास होगा, उन्हें ही एंट्री मिलेगी।  कनॉट प्लेस में 8 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी सिर्फ लेबल लगे वाहन ही आ सकेंगे। कनॉट प्लेस आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गोल डाक खाना, काली बारी मार्ग, मंडी हाउस, मिंटो रोड समेत कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कनॉट प्लेस के Inner, Outer और Middle सर्कल में बिना लेबल वाली गाड़ियां 31 की रात 7 बजे के बाद एंट्री न कर सकेंगी। 31 की रात India Gate सर्कल में भी वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी।

ADVERTISEMENT

जो लोग नशे में गाड़ी चलाएंगे, उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी

स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) एस एस यादव के मुताबिक, नशे में गाड़ी चलाने (यू/एस 185 एमवीए), तेज गति से गाड़ी चलाने (यू/एस 112/183 एमवीए), स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग (यू/एस 184 एमवीए) आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न जंक्शनों पर एल्कोमीटर के साथ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। स्टंट बाइकर्स और ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ADVERTISEMENT

करीब 16500 से ज्यादा पुलिस कर्मी पूरी दिल्ली में सुरक्षा में तैनात होंगे। इसी तरह 1 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 20 कंपनी फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात की जाएगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस बार पुलिस का महिला सुरक्षा पर खास फोकस रहेगा। यही वजह है कि ढाई हजार महिला पुलिसकर्मी तैनात की जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

होटल, बैंक्वेट हॉल, क्लब और रिजोर्ट के बाहर जगह-जगह पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। 1600 से ज्यादा पिकेट लगाई जा रही हैं। शाम 4 बजे से सुबह तक पुलिस की मौजूदगी रहेगी। हर शिफ्ट में 350 पिकेट पर मुस्तैदी रहेगी। इस दौरान 1200 से ज्यादा पीसीआर और 2 हजार से ज्यादा बाइक पेट्रोलिंग करेंगी। इसी कड़ी में 300 से ज्यादा अरेस्ट पार्टी रहेंगी जो अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेगी। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜