Rape News Hindi: कम से कम जानवरों को तो बख़्श दो! केरल में प्रेग्नेंट बकरी का रेप

ADVERTISEMENT

Rape News Hindi: कम से कम जानवरों को तो बख़्श दो! केरल में प्रेग्नेंट बकरी का रेप
social share
google news

Crime news Hindi: ये शर्मसार कर देने वाला मामला केरल के कासरगोड का है, जहां तीन लोगों ने मिलकर पहले चार महीन की प्रेग्नेंट बकरी के साथ में रेप किया और फिर उसे मार डाला। इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए होटल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी दो लोगों की तलाश जारी है। जांच में पता चला कि प्रेग्नेंट बकरी कोट्टाचेरी के एलीट होटल की थी, और वो प्रेग्नेंट थी।

Cruelty with Animals: ये मामला बुधवार के रोज़ रात करीब 1.30 बजे का है, जब कर्मचारियों ने होटल के पिछवाड़े से बकरी के चीखने की आवाज सुनी। वहां बकरी को रखा जाता था, जब देखा गया तो वहां से तीन लोग दीवार फांदकर भागते हुए नज़र आए। जिसमें से उन्होंने सेंथिल को पकड़ लिया मगर बाकी दो लोग मौके से फरार हो गए। जब बकरी की तरफ नज़र गई तो वो मर चुकी थी। होटल के कर्मचारियों के दौड़ने पर आरोपियों ने बकरी की हत्या कर दी थी।

Kerala Crime News: तमिलनाडु का रहने वाला सेंथिल साढ़े तीन महीने पहले नौकरी की तलाश में केरल आया था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोषी पाए जाने पर उसे आजीवन कारावास या 10 साल तक की सजा हो सकती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜