गुजरात के सूरत में गरबा खेलते हुए पड़ा दिल का दौरा, 26 साल के युवक की मौत
Gujarat Big News: एक 26 साल के एक किसान युवक को गरबा खेलते खेलते हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
सूरत से संजय सिंह की रिपोर्ट
Gujarat Crime News: नवरात्रि शुरू होने से पहले गरबा की प्रैक्टिस के दौरान हार्ट अटैक की किस्से गुजरात से सामने आए थे। नवरात्रि के दरमियान भी गरबा खेलते समय हार्ट अटैक के किस्से सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है जहां एक 26 साल के एक किसान युवक को गरबा खेलते खेलते हार्ट अटैक आ गया। गरबा पांडाल में चक्कर खाकर गिरे युवक को इलाज के लिए फौरन ही घर वाले एंबुलेंस में डालकर अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
गरबा पंडाल में मौत
ADVERTISEMENT
सूरत शहर के नजदीक बोनंद गांव के डूंगरी मोहल्ले में रहने वाले रोहित राठौड़ की मौत हो गई। रोहित रविवार की रात को अपने घर के ही सामने लगे गरबा पांडाल में गांव वालों के साथसाथ गरबा खेल रहा था। गरबा खेलते खेलते रोहित राठौड़ गरबा पंडाल में ही गिर गया था। घर वाले उसे इलाज के लिए फौरन ही पलसाना इलाके की सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे जहां मौजूद डॉक्टर ने रोहित राठौड़ को मृत घोषित कर दिया था।
खेलते खेलते वो अचानक गिर गया
ADVERTISEMENT
डॉक्टर के आदेश को सुनते ही रोहित राठौड़ के घर वालों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। मृतक रोहित राठौड़ के बड़े भाई प्रवीण राठौड़ ने बताया कि अष्टमी की नवरात्रि थी गांव में लड़के के साथ सब गरबा खेल रहे थे । रोहित भाई भी खेल रहे थे। खेलते खेलते वो अचानक गिर गया था। उसे इलाज के लिए पलसाना अस्पताल पर लेकर गए थे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया था। रविवार करीबन रात 10:00 बजे की घटना है। 108 एंबुलेंस को फोन किया था उसे फौरन लेकर अस्पताल में लेकर चले गए थे। रोहित को कोई बीमारी नहीं थी। उसकी पत्नी और एक बच्ची है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT