Police Naxal Encounter: 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मारा गया, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Jharkhand Crime: चतरा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Naxal Encounter: 25 लाख इनामी सैक मेंबर नक्सली गौतम पासवान पुलिस एनकाउंटर के दौरान मारा गया है। जानकारी के मुताबिक चतरा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
मुठभेड़ के दौरान 25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया गया है। पुलिस ने जंगल से सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। एंटी नक्सल अभियान के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई थी। पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। जबकि मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है।
ADVERTISEMENT