राजस्थान में 15 दिन में 244 करोड़ कैश ज़ब्त, अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना-चांदी की ज़ब्ती में बना रिकॉर्ड
RAJASTHAN CRIME NEWS: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने बीते 15 दिन में 244 करोड़ की नकदी बरामद की है।
ADVERTISEMENT
RAJASTHAN ELECTION CRIME: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने बीते 15 दिन में 244 करोड़ की नकदी बरामद की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वार कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना-चांदी आदि जब्त करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में कुल एक हजार करोड़ रुपये से अधिक जब्त किये जा चुके हैं।
ADVERTISEMENT
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि बीते जून से अब तक 648 करोड़ रुपये और अन्य सामग्री जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में 244 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।
अधिकारियों के अनुसार इस साल अवैध नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, सोना-चांदी आदि की कुल जब्ती में तीन गुना की वृद्धि दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में 322 करोड़, वर्ष 2022 में 347 में करोड़ रुपये जब्त किये गये थे, जबकि वर्ष 2023 में अब तक 1021 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT