पहले पिज्जा मंगवाया और फिर भारतीय छात्र की हत्या कर दी, कार छीनने के लिए पीट पीटकर मार डाला

ADVERTISEMENT

पहले पिज्जा मंगवाया और फिर भारतीय छात्र की हत्या कर दी, कार छीनने के लिए पीट पीटकर मार डाला
भारतीय छात्र गुरविंदर नाथ की 9 जुलाई को रात ढाई बजे करीब हत्या कर दी गई
social share
google news

Indian Student Beaten to Death :  सात समंदर पार कनाडा (Canada) से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 24 साल के भारतीय छात्र (Indian Student) की कुछ चोरों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। मीडिया (Media) की खबरों के मुताबिक 24 साल का गुरविंदर नाथ 9 जुलाई की रात करीब 2 बजे पिज्जा डिलीवरी (Pizza delivery ) करने जा रहा था तभी उस पर कुछ संदिग्ध लोगों ने हमला किया और उसकी कार लूटने की कोशिश की। और इसी दौरान संदिग्धों ने उस छात्र की जमकर पिटाई की जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

दिखावे के लिए खाने का ऑर्डर दिया

पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक इस हमले में कई लोग शामिल हो सकते हैं। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि संदिग्धों ने खाने का ऑर्डर महज दिखावे के तौर पर किया था। जिससे रात के वक्त डिलीवरी बॉय को लूटा जा सके। 

जुलाई 2021 को कनाडा पहुँचा था

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि गुरविंदर नाथ जुलाई 2021 में भारत से कनाडा गया था। वहां वो अपनी पढ़ाई करने के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब भी करता था। मिली जानकारी के मुताबिक गुरविंदर नाथ की अपना खुद का कारोबार करने की तमन्ना थी। 

ADVERTISEMENT

बिजनेस स्कूल में फाइनल सेमेस्टर का छात्र

खबरों के मुताबिक गुरविंदर कनाडा में एक बिजनेस स्कूल में फाइनल सेमेस्टर (Final Semester) का छात्र था। और ब्रैम्पटन इलाके में ही रहता था। कॉलेज में इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही थीं । लिहाजा गुरविंदर ने पिज्जा डिलीवरी का काम शुरू कर दिया था। गुरविंदर अपने परिवार में तीन बेटों में से सबसे छोटा था। नाथ परिवार के एक रिश्तेदार बॉबी सिद्धू ने इस हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि भारत से कनाडा आदमी एक सपने के साथ आता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि संदिग्ध चोरों ने एक परिवार का सपना ही चुरा लिया। 

गुरविंदर नाथ की हत्या के विरोध में कनाडा के मिसिसॉगा में कैंडल मार्च निकाला गया

हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

दरअसल इस हत्या के विरोध में शनिवार को मिसिसॉगा में गुरविंदर के लिए एक कैंडल लाइट मार्च हुआ जिसमें करीब 200 लोगों ने शिरकत किया। टोरंटो में भारत का महावाणिज्य दूत सिद्धार्थ नाथ का कहना है कि गुरविंदर नाथ की मौत एक दिल को दहलाने वाला नुकसान है। सिद्धार्थ नाथ गुरविंदर के परिवार वालों के संपर्क में हैं । 

ADVERTISEMENT

पुलिस को मिले सबूत और सुराग

पुलिस का कहना है कि गुरविंदर नाथ की कार हमले के कुछ घंटों बात ओल्ड क्रेडिटव्यू और ओल्ड डेरी रोड के इलाके में लावारिस हालत में पायी गई। जो अपराध की जगह से पांच किलोमीटर से कम दूरी पर है। पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में फॉरेंसिक जांच की गई और कई सबूत इकट्ठा किए गए हैं। हालांकि अभी तक कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है जिसके आधार पर कहा जा सके कि ये वारदात किसी आपसी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई। बताया जा रहा है कि गुरविंदर नाथ का पार्थिव शरीर टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की मदद से 27 जुलाई को भारत लाया जाएगा। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜