इजराइल से 230 भारतीयों को विशेष विमान से शुक्रवार को वापस लाये जाने की उम्मीद

ADVERTISEMENT

इजराइल से 230 भारतीयों को विशेष विमान से शुक्रवार को वापस लाये जाने की उम्मीद
फाइल फोटो
social share
google news

WORLD NEWS: ऑपरेशन अजय’ के तहत लगभग 230 भारतीयों को एक विशेष विमान ( चार्टर्ड उड़ान) से शुक्रवार को इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने दी। भारत ने यह अभियान उन भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू किया है जो स्वदेश वापस आना चाहते हैं। 

230 भारतीयों को एक विशेष विमान लाए जाएंगे

सप्ताहांत में हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए सिलसिलेवार हमलों से क्षेत्र में नया तनाव उत्पन्न हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि चार्टर्ड उड़ान के आज शाम तेल अवीव पहुंचने की उम्मीद है और यह शुक्रवार को लगभग 230 भारतीयों के पहले जत्थे को वापस लाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति पर करीब नजर रखे हुए हैं।’’

शाम तेल अवीव पहुंचने की उम्मीद

इजराइली शहरों पर हमास के हमलों पर बागची ने कहा कि भारत इन्हें आतंकवादी हमला मानता है। फलस्तीन के मुद्दे पर भारत के रुख संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली ने इजराइल के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व वाले एक संप्रभु एवं व्यवहारिक फलस्तीन देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की हमेशा वकालत की है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜