कनाडा में 23 साल के पंजाबी युवक की निर्मम हत्या, सड़कों पर कैंडल मार्च निकाल प्रवासियों ने की इंसाफ़ की मांग

ADVERTISEMENT

कनाडा में 23 साल के पंजाबी युवक की निर्मम हत्या, सड़कों पर कैंडल मार्च निकाल प्रवासियों ने की इंसाफ...
social share
google news

अमेरिकी फ़ेडरल एजेंसी ने हाल में जारी रिपोर्ट में बताया कि किस तरह अमेरिका में 12 साल बाद साल 2020 में नस्लभेदी अपराधों में अचानक वृद्धि देखी गयी. और इसी बीच अमेरिका से सटे हुए कनाडा में 23 साल के एक भारतीय की निर्मम हत्या के बाद नस्लभेद का मुद्दा फिर तूल पकड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार कनाडा के नोवा स्कोटिया में रहने वाले युवक का नाम प्रभजोत सिंह कटरी है. मध्यम वर्गी परिवार का प्रभजोत चार साल पहले पढ़ाई और कमाई करने के मकसद से कनाड़ा गया था. कनाडा में वो अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के अलावा एक टैक्सी कंपनी में ड्राइवर और एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब करता था.

कुछ दो दिन पहले पंजाबी युवक की उसके फ़्लैट पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौक़ा ए वारदात पर पहुंचती है. जहां प्रभजोत की लाश खून से लथपथ मिली. जिसके बाद जांच के सिलसिले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लेती हैं.

ADVERTISEMENT

मगर इसके बाद जो होता है उसे जान आप हैरान रह जाएंगे. बस कुछ ही समय बाद पुलिस चारो लोगों को रिहा कर देती है.जिसके बाद कनाडा में मौजूद भारतीय व सिख समुदाय के लोगों का आक्रोश फुट पड़ता है.

प्रभजोत के क़रीबियों और दोस्तों का मानना है कि प्रभजोत बहुत मेहनती और कम बोलने वाला एक समझदार इंसान था. वो कभी किसी से नहीं उलझता. उसका कोई दुश्मन नहीं हो सकता, हमें सीधे तौर पर यह मामला नस्लभेद (हेट क्राइम) का लग रहा है. यहां तक की हत्या के बाद प्रभजोत के फ्लैट से न कोई सामान चोरी हुआ, न जेब से पैसे और न ही उसका मोबाईल.

ADVERTISEMENT

हालांकि भारतीय लोगों के बढ़ते आक्रोश के बाद पुलिस ने कहा कि जिन लोगों को हमने गिरफ़्त में लिया था उन पर हम अभी नज़र बनाए हुए हैं.

ADVERTISEMENT

वारदात के बाद कनाडा और अमेरिका में रह रहे सभी लोगों और स्टूडेंट्स में डर का माहौल है. लोग पुलिस व सरकार से प्रभजोत को न्याय दिलाने कि मांग कर रहे हैं.

प्रभजोत के शव को लोगों ने भारत भेजने के लिए कनाड़ा में ऑनलाइन फंड्स के जरिए 50000 जुटाए लिए है और बहुत जल्द वो भारत आ जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜