Delhi Crime: गर्लफ्रेंड के झगड़े में युवक को जिंदा जलाया, आरोपी युवक भी झुलसा
Delhi News: शुरुआती जानकारी में पता चला है कि दीपांशु और टीटू में किसी लड़की को लेकर विवाद चल रहा था।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी को दो युवकों को जिंदा जला दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छावला थाने की पुलिस मौका ए वारदात पर रवाना हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि यहां दीपांशु और टीटू नाम के दो युवकों को कुछ लोगों ने आग लगा दी। घायलों को स्थानीय लोगों ने आरटीआरएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। दोनों की गंभीर होलात को देखते हुए उन्हे सफदरजंग असपताल में शिफ्ट किया गया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दीपांशु व टीटू एक दूसरे को पहले से जानते हैं। जांच में पता चला कि कालू नाम के शख्स ने दीपांशु के शरीर पर पेट्रोल डाल दिया और टीटू ने लाइटर से आग दिखा दी जिससे दीपांशु जलने लगा। इसी दौरान दीपांशु ने टीटू को पकड़ लिया और टीटू भी आग की चपेट में आ गया।
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि दीपांशु और टीटू में किसी लड़की को लेकर विवाद चल रहा था। यही वजह है कि साजिश के तहत टीटू ने अपने दोस्त कालू के साथ मिलकर दीपांशु को जिंदा जलाने की कोशिश की। जलते वक्त दीपांशु ने मौके से भग रहे टीटू को पकड़ लिया लिहाजा आग ने टीटू को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक दोनों की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है। दीपांशु की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश की धारा में एफ आई आर दर्ज कर कालू को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा आरोपी टीटू फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस का कहना है कि जब डॉक्टर परमिशन देंगे तो उसका स्टेटमेंट रजिस्टर किया जाएगा। पुलिस का कहना है की हर एंगल से केस की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT