22 जनवरी को 'प्लेन' के पार्किंग का हो सकता है संकट, इन राज्यों में किया गया है जहाज को खड़ा करने का इंतजाम
Airplane Parking Crisis: 22 जनवरी को अयोध्या में आने वाले मेहमानों के जहाज कहां खड़े होंगे ये सवाल अब बड़ा होने लगा है, क्योंकि अयोध्या का एयरपोर्ट तो इतना बड़ा है नहीं?
ADVERTISEMENT
Airplane Parking Crisis: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दुनिया भर के VVIP पहुँचेंगे। जाहिर है कि तमाम वीआईपी या तो विशेष विमान सर्विस से अयोध्या आएंगे या फिर चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या पहुँचने की कोशिश करेंगे। ऐसे में देश और दुनिया के तमाम गणमान्यों को लेकर अयोध्या आने वाले विमान के भले ही आसमान में उड़ने में कोई दिक्कत न हो लेकिन उन विमानों को एयरपोर्ट पर खड़ा करने यानी प्लेन की पार्किंग को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है।
अयोध्या में उतरेंगी 100 चार्टर्ड फ्लाइट
एक अंदाजे के मुताबिक 22 जनवरी को अयोध्या में कम से कम 100 चार्टर्ड फ्लाइट्स उतर सकती हैं। अब ऐसे में उन फ्लाइट्स के लैंड होने के बाद पार्किंग का इंतजाम कैसे रहेगा, ये जानना बेहद दिलचस्प है।
प्लेन की पार्किंग का खास इंतजाम
पता चला है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अयोध्या जाने वाले तमाम प्लेन की पार्किंग का खास इंतजाम किया है। अब सवाल उठता है कि आखिर इतने प्लेन खडे कहां होगें। क्योंकि अयोध्या का तैयार हुआ एयरपोर्ट अभी इतना बड़ा नहीं है कि सारे के सारे प्लेन वहां पार्क हो सकें। लिहाजा अयोध्या में कुछ खास प्लेन ही पार्क किए जाएंगे। जबकि बाकि तमाम प्लेन पर लैंड एंड मूव वाली पॉलिसी लागू की जाएगी।
ADVERTISEMENT
12 एयरपोर्ट पर पार्किंग का इंतजाम
कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि अयोध्या के अतिथियों को रामनगरी में छोड़ने के बाद वो विमान वहां से उड़कर नज़दीकी एयरपोर्ट पर की गई व्यवस्था के तहत पार्क होने के लिए उड़ जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पांच राज्यों के 12 एयरपोर्ट पर प्लेन को पार्क करने का इंतजाम किया जा रहा है। ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड।
1000 किमी की रेंज में खड़े होंगे प्लेन
चार्टर्ड विमानों की पार्किंग के लिए अयोध्या से 1000 किमी की रेंज में जिन 12 एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग के लिए चुना है उनमें लखनऊ के अलावा प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर खजुराहो, जबलपुर, भोपाल और देहरादून एयरपोर्ट शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
पीएम के लिए रिजर्व है अयोध्या की पार्किंग
इसके अलावा बिहार के गया और देवघर एयरपोर्ट पर भी प्लेन के पार्किंग का इंतजाम किया गया है। अयोध्या में सिर्फ आठ प्लेन ही खड़े किए जा सकते हैं। जिनमें से एक पार्किंग तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रिजर्व रहेगी। इसके अलावा कुछ चुनिंदा गणमान्यों को लेकर आने वाले विमान ही अयोध्या में पार्क किए जाएंगे। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब तक 48 विमानों के उतरने का निवेदन मिल चुका है।
ADVERTISEMENT
कई गणमान्य चार्टर्ड प्लेन से पहुँचेंगे अयोध्या
जबकि लखनऊ में भी आठ ही विमान को पार्क करने का इंतजाम है और कानपुर एयरपोर्ट में दस जहाजों को पार्क करने का बंदोबस्त किया गया है। प्रयागराज और कुशीनगर में 4 4 विमानों को उतारकर पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। जबकि देहरादून और खजुराहो में भी चार चार जहाजों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है। काशी में 6, इंदौर में 10 और गोरखपुर में 17 विमान पार्क हो सकते हैं। ये बात सभी जानते हैं कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से देश के प्रमुख उद्योगपतियों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों को भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है।
ADVERTISEMENT