दो घंटे @ पुलिस एक्टिव, पिस्टल, मैग्जीन, कारतूस, तमंचा, गांजा, शराब बरामद

ADVERTISEMENT

दो घंटे @ पुलिस एक्टिव,पिस्टल, मैग्जीन, कारतूस, तमंचा, गांजा, शराब बरामद
social share
google news

मेरठ पुलिस ने दो घंटे में वो कर दिखाया, जो वो हमेशा कर सकती है। दो घंटे के चेकिंग अभियान में पुलिस ने पिस्टल, मैग्जीन, कारतूस से लेकर तमंचा, गांजा, शराब तक बरामद की।

पूरा आपरेशन कुछ तरह शुरू हुआ

अवैध हथियारों की चेकिंग के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस को सुबह आठ से लेकर 10 बजे तक अभियान चलाने का आदेश दिया था। पुलिस ने जब कान्हा प्लाजा के पास में एक युवक की चेकिंग की तो उसके पास से पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस बरामद हुए। उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम नदीम निवासी जेई बताया है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में आरोपी अपने रिश्तेदार शाहनवाज के साथ रहता है। सुबह वह उसके साथ ही नानू नहर पर मछली पकडऩे गया था, तभी उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद लिसाड़ी गेट में घर पर दबिश दी तो वहां से एक अन्य युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि घर से कुछ नहीं मिला। इसके बाद जब उसका प्रोफाइल और फोटो आपराधिक रिकार्ड वाली साइट पर डाला गया तो पुलिस वाले भी चौंक गए। आरोपी की पहचान अबरार के रूप में हुई। उस पर हत्या लूट समेत 15 मामले दर्ज पाए गए। अभी हाल ही में वो जेल से छूटा था। ऐसा माना जा रहा है की वो रोहटा रोड से पिस्तौल आदि लेकर इलाके में सप्लाई करता था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। इसके साथ-साथ पिछले दिनों हुई कई वारदातों के बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है।

ADVERTISEMENT

सुबह सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया जाकिर कालोनी चौकी पर चेकिंग कर रहे थे। तभी जब एक युवक को रोक कर उसकी चेकिंग की तो उसके पास से एक तमंचा मिला। उस पर लिसाड़ी थाना क्षेत्र में चोरी का मुकदमा भी दर्ज है। इधर, कंकरखेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।

उधर देहात के इंचौली थाना चैत्र क्षेत्र से पुलिस ने 20 शराब के पव्वे के साथ मोहित नाम के शख्स को पकड़, जो की बहसूमा का निवासी है। इसके अलावा भावनपुर थाना पुलिस ने गांजे के साथ फातिमा को गिरफ्तार किया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜