New York news : अपार्टमेंट में आग लगने से 9 बच्चोें समेत 19 जिंदगियां खत्म

ADVERTISEMENT

New York news : अपार्टमेंट में आग लगने से  9 बच्चोें समेत 19 जिंदगियां खत्म
social share
google news

New York Fire : न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स इलाके में रविवार को भयंकर आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल है। 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। ये इमारत 19 मंजिला थी।

कैसे लगी आग ?

आग एक अपार्टमेंट के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी थी। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुई। एकाएक अपॉर्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटे दूसरे फ्लोर तक जा पहुंचीं और पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग अन्य फ्लोर्स तक जा पहुंची। कम से कम 200 फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और फिर बड़े स्तर पर रेस्क्यू शुरू किया गया। कई लोगों को बचाया गया, लेकिन कई उस आग में बुरी तरह झुलस गए। शुरुआती जांच के बाद आग की वजह एक इलेक्ट्रिक हीटर बताया जा रहा है। हीटर में ही कुछ खराबी हुई और फिर शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

ADVERTISEMENT

फायर डिपार्टमेंट का पक्ष

फायर डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क के कमिश्नर डैनियल नीग्रो भी इस घटना से हैरत में पड़ गए हैं। वे बताते हैं कि इससे पहले साल 1990 में हैप्पी लैंड सोशल क्लब में भयंकर आग लग गई थी। तब कुल 87 लोगों की मौत हो गई थी।

ADVERTISEMENT

चश्मदीद ने क्या कहा ?

ADVERTISEMENT

एक शख्स ने कहा, ''फायर अलार्म बजा था, लेकिन लगा कि ये फेक है और मैं अपने रूम में ही रहा। जब फोन पर नोटिफिकेशन आया तब जाकर हरकत में आया, लेकिन तब तक आग का धुंआ पूरे अपार्टमेंट में फैल चुका था। बाहर आग का धुंआ इतना ज्यादा था। बिल्डिंग से नीचे जाना मुमकिन नहीं था। बाद में रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।''

दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में भीषण आग, 58 दुकानें जलीं, करोड़ों का नुकसानकेमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, आसमान में छाया धुआं ही धुआं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜