दिल्ली के हुक्का बार में 17 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, युवक के सिर में मारी गई गोली
Delhi News: ये सनसनीखेज वारदात राजधानी में दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर हुई, पुलिस जांच में जुटी है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर तीन बजे किसी ने पीसीआर कॉल की और कहा की सात आठ लड़के आए थे और एक लड़के को गोली मार दी है। कॉल मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत गोविंदपुरी एक्सटेंशन में चोरी छिपे चल रहे हुक्का बार पर पहुंची।
हुक्का बार में खून बिखरा पड़ा था और कुछ टिश्यू पेपर भी पड़े थे। पुलिस के मुताबिक इस हुक्का बार को 1 अप्रैल को ही बंद करा दिया गया था। मौके पर पूछताछ में पुलिस को पता लगा की घायल को कुछ लोग एम्स हॉस्पिटल लेकर गए है। हॉस्पिटल पहुंचने पर पुलिस को पता लगा की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही पीड़ित की मौत हो गई थी।
पीड़ित की पहचान 17 साल के कुनाल के रूप में हुई। पुलिस को जांच के दौरान पता लगा की इस वारदात में कुछ लोकल लड़के ही शामिल है। पुलिस ने उनमें से एक की पहचान की है जो की नाबालिग है। पुलिस के मुताबिक कालका जी इलाके की वारदात है। बंद पड़े हुक्का बार में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक 7-8 लड़के बंद हुक्का बार में आए थे।
ADVERTISEMENT