गुरुग्राम के फार्म हाउस में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के बहाने यौन उत्पीड़न, 17 वर्षीय नेल आर्टिस्ट ने किया केस

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम के फार्म हाउस में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के बहाने यौन उत्पीड़न, 17 वर्षीय नेल आर्टिस...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime News: गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के लिए वीडियो बनाने के बहाने एक 17 वर्षीय ‘नेल आर्टिस्ट’ का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पीड़िता की बहन की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि किशोरी नीरज उर्फ नीर अधाना नामक आरोपी के संपर्क में आई। नीरज ने लड़की की वीडियो बनाने का वादा करते हुए उसे गुरुग्राम में एक फार्महाउस में बुलाया।

गुरुग्राम में एक फार्महाउस में यौन शोषण

शिकायत में कहा गया है कि बुधवार को किशोरी फार्महाउस पहुंची, जहां नीरज ने उसे पीने के लिए कुछ दिया। उसे पीने के बाद किशोरी को चक्कर आने लगे, जिसके बाद आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। शिकायत में कहा गया है, “जब मेरी बहन बेहोश हो गई, तो नीरज ने मुझे फोन किया और बताया कि वह मेरी बहन को एक टैक्सी में घर भेज रहा है, लेकिन मैं जितनी जल्द से जल्द फार्महाउस पर पहुंच गई और बहन को वहां खराब हालत में पाया।”

पुलिस ने कहा कि वह लड़की को सेक्टर 10 में स्थित सिविल अस्पताल ले गई जबकि आरोपी स्थिति का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि डीएलएफ फेस 1 थाने में बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (विष इत्यादि से नुकसान पहुंचाना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नीरज कंक्रीट संयंत्र में ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापे मार रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜