17 रिश्तेदारों को 5 करोड़ का चूना लगा कर हुआ था फरार, ऐसे हुआ अरेस्ट
17 relatives absconded after defrauding 5 crores
ADVERTISEMENT
दिल्ली में एक चिटफंड कंपनी में बेहतरीन रिटर्न के नाम पर 5 करोड़ लेकर चंपत होने वाले आरोपी को पकड़ा गया है. आर्थिक अपराध शाखा यानी कि EOW का दावा है कि आरोपी ने 17 परिचितों का इस स्कीम में पैसा लगवाया और कंपनी बंद कर फरार हो गया.
आरोपियों की पहचान वेस्ट पटेल नगर निवासी प्रमोद कुमार सेठी उम्र अब 52 साल के रूप में हुई है एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह के मुताबिक ललित आहूजा समेत 17 पीड़ितों ने 2016 में ठगी की शिकायत दी. उन्होंने बताया कि प्रमोद कुमार सेठी चिटफंड कंपनी चला रहा था.
आकर्षक मासिक रिटर्न का वादा कर कि मैं पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया लच्छेदार बातों में आकर निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई इन्वेस्ट कर दी. आरोपी ने 2015 चिटफंड स्कीम बंद कर दी लेकिन लोगों के पैसे को वापस नहीं किए जिससे उन्हें 5 करोड़ का नुकसान हुआ था.
ADVERTISEMENT
जांच के दौरान पुलिस आरोपी की ओर से दिए गए नोटबुक चिटफंड योजना निवेशकों और उनकी सदस्यता राशि के विवरण को जप्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया.
FSL की रिपोर्ट की पुष्टि हुई की नोटबुक पर आरोपी ने एंट्री की थी जांच में पता चला कि आरोपी ने परिचितों को निशाना बनाया पुलिस टीम ने तकनीकी जांच कर आरोपी का पता लगाया और 5 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT