UP Crime: घरवालों नें मोबाइल फोन खरीद कर नहीं दिया 15 साल के छात्र ने कर ली आत्महत्या
Noida Crime: नोएडा में चौंकाने वाला सामने आया है। यहां 15 साल के बच्चे ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि परिजनों ने मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया था।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के गौतमबुद्घ नगर में घरवालों ने मोबाइल फोन दिलाने से इनकार किया तो बच्चे ने खुदकुशी कर ली। खदकुशी करने वाले थात्र की उम्र महज 15 वर्ष है। छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
थाना बीटा-2 के एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि चाई-4 सेक्टर में रहने वाले सोमनाथ राजवंशी (15 वर्ष) पुत्र सज्जन राजवंशी ने रविवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अफसरों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला है कि मृतक छात्र मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी था और उसका मोबाइल फोन खराब हो गया था। छात्र घरवालों से नये फोन की मांग कर रहा था, लेकिन घर वालों ने फोन दिलाने से मना कर दिया था। इस बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT