बोन कैंसर से तड़प रहे बच्चे को पिता ने दिया ज़हर वाला इंजेक्शन!

ADVERTISEMENT

बोन कैंसर से तड़प रहे बच्चे को पिता ने दिया ज़हर वाला इंजेक्शन!
social share
google news

बच्चे के लिए मां-बाप क्या नहीं करते हैं. उनकी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. उनके लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन तमिलनाडु में एक पिता इतना मजबूर हो गया कि उसने अपने बेटे को दर्द से मुक्ति देने के लिए जहर दे दिया.

आज क्राइम तक पर हम आपको एक ऐसे ही पिता की कहानी बताएंगे जिसने अपने बच्चे को जहर देकर मौत की नींद सुला दी. दरअसल तमिलनाडु के रहने वाले पेरियासामी का 14 साल का बेटा वन्नाथमिज़न पिछले 1 साल से बोन कैंसर से पीड़ित था और दिन रात दर्द में रहता था. अपने बेटे को दिन-रात दर्द और तकलीफ से रोते हुए देख कर एक पिता का दिल इस कदर रोता था कि जिसे शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है.

अपने बेटे की इस तकलीफ से निजात दिलाने के लिए पिता ने एक तरकीब सोची इसके लिए उसने अपने एक दोस्त से इस बारे में बात की दोस्त ने बताया कि तुम उसे जहर का इंजेक्शन दे दो जिससे उसे दर्द से मुक्ति मिल जाएगी.

ADVERTISEMENT

दोस्त किस बात को सुनकर पिता हैरान रह जाए उसने बहुत सोचा लेकिन उसके पास और कोई तरीका नहीं था जिससे उसके बच्चे को दर्द से मुक्ति मिल पाए तब वह अपने दोस्त की बात मान गया. जिसके बाद दोस्त पेरियासामी को लेकर चिकित्सा पेशेवर प्रभु से संपर्क किया. प्रभु, पेरियासामी के घर गए और उन्होंने 14 साल के बेटे को एक इंजेक्शन दिया जिसकी थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.

इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस फौरन पेरियासामी के घर पहुंची और उसको गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही उसके दोस्त वेंकटेशन और प्रभु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब पेरियासामी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को सब सच-सच बता दिया. कि उसने अपने बच्चे को दर्द से निजात दिलाने के लिए ये कदम उठाया है.

ADVERTISEMENT

हालांकि ये अपराध है हमें किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜